
(सुकमा) पीएम आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत छिंदगढ़ में जनजागरूकता रैली का आयोजन
- 08-Oct-25 01:00 AM
- 0
- 0
0 छिंदगढ़ में दीदियों की रैली से गूंजा संदेश
0 हर बेघर को पक्का घर, हमारा अधिकार
सुकमा, 08 अक्टूबर (आरएनएस)। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के प्रभावी क्रियान्वयन और आमजन को जागरूक करने हेतु आज जनपद पंचायत छिंदगढ़, जिला सुकमा में भव्य जनजागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली का उद्देश्य वित्तीय वर्ष 2024-25 के अंतर्गत लंबित आवासों के त्वरित पूर्णता को सुनिश्चित करना और ग्रामीण परिवारों में पक्के घरों के प्रति जनजागरूकता बढ़ाना रहा। यह रैली कलेक्टर देवेश ध्रुव के निर्देशन तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत सुकमा मुकुन्द ठाकुर के कुशल मार्गदर्शन में आयोजित की गई। उनके नेतृत्व में जिला प्रशासन द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के लक्ष्यों की पूर्ति हेतु ग्राम स्तर पर जनसहभागिता को मजबूत बनाने का सतत प्रयास किया जा रहा है। रैली में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (हृक्ररुरू), जनपद पंचायत छिंदगढ़ के विभिन्न स्व-सहायता समूहों की क्लस्टर स्तरीय दीदियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। दीदियों ने साप्ताहिक हाट बाजार क्षेत्र में बैनर, पोस्टर और नारों के माध्यम से लोगों को आवास योजना के लाभ और समय पर निर्माण पूर्ण करने के महत्व से अवगत कराया।
रैली में गूंजे प्रेरणादायी नारे
हर बेघर को पक्का घर – प्रधानमंत्री आवास हमारा अधिकार और समय पर करें आवास पूर्ण, पाएं खुशहाल जीवन
कार्यक्रम में एनआरएलएम टीम, जनपद पंचायत अधिकारीगण, ग्राम पंचायत प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे। सभी ने एक स्वर में यह संकल्प लिया कि क्षेत्र के प्रत्येक पात्र हितग्राही को शीघ्र ही पक्का घर प्रदान किया जाएगा और जिले को पूर्ण आवासीय जिला बनाने के लक्ष्य को साकार किया जाएगा। कलेक्टर देवेश ध्रुव ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना केवल एक योजना नहीं, बल्कि हर परिवार के सम्मान और स्थायित्व से जुड़ा हुआ मिशन है। प्रशासन का उद्देश्य है कि कोई भी परिवार बेघर न रहे।
0
Related Articles
Comments
- No Comments...