(सुकमा) प्रधानमंत्री आवास और महतारी वंदन योजना ने जीवन को बनाया सरल और सुखद

  • 12-Jul-25 11:51 AM

0 पीएम आवास योजना बनी इंद्रे के लिए वरदान
सुकमा, 12 जुलाई (आरएनएस)। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में शासन की योजनाओं का लाभ अब समाज के अंतिम छोर के व्यक्ति तक पहुँच रहा है। कलेक्टर श्री देवेश कुमार ध्रुव के निर्देशन और जिला सीईओ श्रीमती नम्रता जैन के मार्गदर्शन में सुकमा जिले के दूरस्थ अंदरुनी क्षेत्रों में भी पीएम आवास योजना के तहत हितग्राहियों को पीएम आवास योजना का लाभ मिल रहा है। सुकमा जिले के कोंटा विकासखंड के ग्राम पंचायत दुब्बाटोटा के एक असहाय वृद्ध इंद्रे की कहानी इसका जीवंत उदाहरण है, जहाँ शासन की तीन योजनाओं ने एक साथ उनकी जि़ंदगी को आसान और सुविधाजनक बना दिया है।
दुब्बाटोटा निवासी पीएम आवास योजना से लाभान्वित हितग्राही श्रीमती इंद्रे बताती हैं कि मैं अकेले रहती हूँ और काम करने के लिए सही ढंग से मेरा हाथ पाँव नहीं चलता है। इसलिए मैं कोई रोज़ी मज़दूरी भी नहीं कर पाती। मेरा कोई परिजन भी नहीं है। पहले मैं कच्चे घर में रहती थी। बरसात हो या गर्मी, हमेशा घर में डर बना रहता था। पानी टपकता था, दीवार गिरने का डर और रात में साँप, बिच्छू का डर अलग से। गाँव वालों ने बताया तो मैं भी पीएम आवास योजना के लिए आवेदन कर दी। फिर मुझे पीएम आवास बनाने की स्वीकृति मिल गई। पंचायत प्रतिनिधियों के सहयोग से मेरा पीएम आवास बन गया। प्रधानमंत्री आवास योजना से मिला पक्का मकान मेरे लिए एक नई दुनिया जैसा है। अब न डर है, न परेशानी, घर भी साफ-सुथरा है। इसके साथ ही पंचायत विभाग की सहायता से घर में शौचालय योजना से शौचालय भी बना हुआ है।
उन्होंने आगे बताया कि, मुझे मुख्यमंत्री महतारी वंदन योजना के तहत हर महीने 1000 रूपए की राशि मिलती है। उसी से मैं तेल, नमक, साबुन जैसे ज़रूरी सामान खरीद लेती हूँ। महतारी वंदन से मिली राशि से ही मेरा जीवनयापन चलता है। शासकीय योजनाओं का लाभ देने के लिए मैं मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय को बहुत बहुत धन्यवाद देती हूँ।
0

 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment