(सुकमा) बच्चों को सिखाई साइबर सुरक्षा की पाठशाला, नवोदय विद्यालय सुकमा में चला जागरूकता अभियान

  • 20-Sep-25 12:47 PM

० साइबर फ्रॉड से सतर्क और सुरक्षित रहने की पुलिस प्रशासन ने की अपील
सुकमा, 20 सितम्बर (आरएनएस)। डिजिटल युग में बढ़ते साइबर अपराधों से नागरिकों को सतर्क और सुरक्षित रखने के लिए सुकमा पुलिस लगातार विशेष पहल कर रही है। इसी क्रम में 19 सितम्बर शुक्रवार को जवाहर नवोदय विद्यालय सुकमा में सायबर जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम पुलिस अधीक्षक सुकमा किरण चव्हाण के निर्देशानुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रोहित शाह के मार्गदर्शन तथा उप पुलिस अधीक्षक मोनिका श्याम के पर्यवेक्षण में संपन्न हुआ। अभियान का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों और विद्यालय स्टाफ को ऑनलाइन धोखाधड़ी और साइबर अपराधों से सुरक्षित रहने के उपायों की जानकारी देना था।प्रशिक्षण सत्र में उपस्थित छात्रों और स्टाफ को बताया गया कि आज साइबर ठग सोशल मीडिया पर फर्जी प्रोफाइल बनाकर ठगी और अपराध कर रहे हैं। साइबर बुलिंग, साइबर स्टाकिंग, साइबर ग्रूमिंग, चाइल्ड पॉर्नोग्राफी, डिजिटल अरेस्ट, सेक्सटॉर्शन जैसे अपराध तेजी से बढ़ रहे हैं। हाल ही में प्रचलित फर्जी शेयर मार्केट फ्रॉड, ट्रेडिंग एप्स और नकली कानूनी एजेंसी के नाम से ठगी जैसे तरीकों से भी लोगों को लूटा जा रहा है। कार्यक्रम में छात्रों को सावधान रहने की सीख दी गई कि वे किसी भी प्रकार के लालच या अजनबियों से सोशल मीडिया पर संपर्क करने से बचें अपने सोशल मीडिया अकाउंट को सुरक्षित तरीके से उपयोग करें और किसी भी प्रकार की ठगी होने पर तुरंत राष्ट्रीय साइबर क्राइम पोर्टल (द्धह्लह्लश्चह्य://ष्4ड्ढद्गह्म्ष्ह्म्द्बद्वद्ग.द्दश1.द्बठ्ठ) या हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज करें। कार्यक्रम का संचालन सायबर सेल नोडल अधिकारी उप पुलिस अधीक्षक मोनिका श्याम, निरीक्षक प्रभारी अजाक थाना पदमा जगत तथा साइबर सेल के स्टाफ ने किया। इस अवसर पर जवाहर नवोदय विद्यालय सुकमा के प्राचार्य बलराम जाटव सहित सभी शिक्षकगण और विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment