(सुकमा) बस्तर ओलंपिक में प्रतिभा दिखाने का सुनहरा अवसर- सीईओ जिला पंचायत मुकुन्द ठाकुर

  • 10-Oct-25 01:42 AM

० बस्तर ओलंपिक 2025 के लिए खिलाडिय़ों में उत्साह, 20 अक्टूबर तक होगा पंजीयन
सुकमा, 10 अक्टूबर (आरएनएस)। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में बस्तर ओलंपिक 2025 का आयोजन किया जाना है। बस्तर ओलम्पिक को लेकर जिलेभर में उत्साह का माहौल है। इस आयोजन के लिए खिलाडिय़ों का पंजीयन जोरों पर है और जिलेभर के युवा, महिलाएँ और पुरुष सहर्ष भाग ले रहे हैं। कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव के कुशल मार्गदर्शन में जिले के शत-प्रतिशत खिलाडिय़ों का पंजीयन सुनिश्चित करने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। सीईओ जिला पंचायत मुकुन्द ठाकुर ने जिलेवासियों से अपील की है कि वे बस्तर ओलंपिक में शामिल होकर अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करें। उन्होंने कहा कि यह आयोजन खिलाडिय़ों को बेहतर मंच प्रदान करता है, इसलिए अधिक से अधिक लोग पंजीयन करें। सीईओ श्री ठाकुर ने अधिकारियों की बैठक लेकर विकासखण्ड स्तरीय आयोजन की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने खेल मैदानों की तैयारी, खिलाडिय़ों के लिए आवास व्यवस्था, पंजीयन प्रक्रिया और प्रचार-प्रसार को लेकर आवश्यक निर्देश दिए। जिले के तीनों विकासखण्डों से कुल 14,753 खिलाडिय़ों ने पंजीयन कराया है। इसमें विकासखण्ड छिंदगढ़ से 8,036, सुकमा से 4,134 और कोंटा से 2,853 खिलाडिय़ों ने विभिन्न खेलों में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की है। जिला खेल अधिकारी श्री वीरूपाक्ष पौराणिक ने बताया कि बताया कि इच्छुक खिलाड़ी स्वयं ऑनलाइन लिंक द्धह्लह्लश्चह्य://ह्म्4द्वष्.ष्द्द.द्दश1.द्बठ्ठ/ड्ढड्डह्यह्लड्डह्म्ह्रद्य4द्वश्चद्बष्ह्य 2025 के माध्यम से पंजीयन कर सकते हैं। इसके अलावा विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय, जनपद पंचायत, में पंजीकरण कराया जा सकता है। उन्होंने बताया कि बस्तर ओलंपिक का आयोजन सुकमा जिले में ग्राम पंचायत स्तर पर प्रतियोगिता 04 से 07 नवम्बर, विकासखंड स्तर पर 09-10 नवम्बर छिंदगढ़ एवं कोंटा, 10-11 नवम्बर सुकमा तथा जिला स्तर पर 14 से 16 नवम्बर तक आयोजित की जाएगी। पंजीयन की प्रक्रिया 22 सितम्बर से शुरू होकर 20 अक्टूबर 2025 तक चलेगी। इस खेल महोत्सव में कुल 11 खेल विधाएँ— एथलेटिक्स, तीरंदाजी, बैडमिंटन, हॉकी, वेटलिफ्टिंग, कबड्डी, खो-खो, व्हॉलीबॉल, रस्साकसी आदि आयोजित की जाएंगी। प्रतियोगिता दो वर्गों में होगी, जिसमें जूनियर वर्ग के तहत 14 से 17 वर्ष के खिलाड़ी तथा सीनियर वर्ग में 17 वर्ष से अधिक आयु के महिला और पुरुष खिलाड़ी भाग ले सकेंगे। इस वर्ष बस्तर ओलंपिक का एक विशेष आकर्षण यह है कि इसमें माओवादी प्रभावित क्षेत्रों के दिव्यांग खिलाडिय़ों और आत्मसमर्पित माओवादियों के लिए विशेष प्रतियोगिताएँ आयोजित की जा रही हैं। इन विशेष वर्गों की प्रतियोगिताएँ सीधे संभाग स्तर पर कराई जाएंगी, जिससे उन्हें बड़े स्तर पर अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का अवसर मिलेगा। आयोजन में विजयी खिलाडिय़ों को प्रमाणपत्र, ट्रॉफी, शील्ड और नगद पुरस्कारों से सम्मानित किया जाएगा।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment