
(सुकमा) बस्तर सांसद की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति की बैठक संपन्न
- 14-Jul-25 12:31 PM
- 0
- 0
0 जिले के विकास कार्यों की हुई समीक्षा
0 शासकीय योजनाओं का लाभ सुनिश्चित करने आपसी सामंजस्य से कार्य करें अधिकारी, हितग्राहियों को योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ दें- बस्तर सांसद श्री महेश कश्यप
सुकमा, 14 जुलाई (आरएनएस)। बस्तर सांसद श्री महेश कश्यप की अध्यक्षता में सोमवार को जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति यानी दिशा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संपन्न हुई। बैठक में राज्य महिला आयोग सदस्य सुश्री दीपिका सोरी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मंगम्मा सोयम, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष श्री हुंगाराम मरकाम, कलेक्टर श्री देवेश कुमार ध्रुव, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नम्रता जैन सहित जनप्रतिनिधि श्री धनीराम बारसे, जनपद पंचायत अध्यक्ष-उपाध्यक्ष, जिला व जनपद पंचायत सदस्य और जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
सांसद श्री महेश कश्यप ने बैठक में उपस्थित अधिकारियों को कहा कि आमजनों तक शासकीय योजनाओं का लाभ सुनिश्चित करने आपसी सामंजस्य के साथ कार्य करें। विभागीय अधिकारी लोकहित को ध्यान रख अपने दायित्वों का गम्भीरता से निर्वहन करें। पात्र हितग्राहियों को शासकीय योजनाओं का लाभ मिले, योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे यही शासन की मंशा है। बैठक में एजेंडा वार चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को अधिक से अधिक लाभ दिलाएं। योजनांतर्गत निर्माणाधीन आवासों को गुणवत्तापूर्ण ढंग से जल्द पूर्ण कराएं। सांसद श्री कश्यप ने मनरेगा के तहत पंजीकृत कुल जॉब कार्डधारियों की जानकारी ली तथा कहा कि जॉब कार्ड प्राप्त श्रमिकों का श्रम विभाग के अंतर्गत पंजीयन भी सुनिश्चित करें जिससे श्रमिकों के लिए निर्धारित योजनाओं का लाभ मिले। उन्होंने मनरेगा एवं श्रम विभाग द्वारा आपसी समन्वय के साथ प्राथमिकता के साथ अभियान के तौर पर यह कार्य सुनिश्चित करने निर्देशित किया। स्वच्छ भारत मिशन के तहत ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन, सामुदायिक एवं व्यक्तिगत पारिवारिक शौचालय निर्माण की प्रगति की जानकारी ली गई। उन्होंने कहा कि शौचालयों में स्वच्छता एवं पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करें और लोगों में स्वच्छता के प्रति जनजागरूकता फैलाएं। उन्होंने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत स्वीकृत, प्रगतिरत एवं निर्माणाधीन सड़कों की जानकारी ली।
ांसद श्री कश्यप के द्वारा बैठक में स्वास्थ्य सुविधाओं की समीक्षा करते हुए आयुष्मान कार्ड पंजीयन, स्वास्थ्य सम्बन्धी विभिन्न कार्यक्रमों के प्रगति की जानकारी ली गई। उन्होंने कहा कि बारिश के मौसम को ध्यान में रखते हुए दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित करें। जल-जनित बीमारियों के रोकथाम एवं बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग को पर्याप्त तैयारी रखने के निर्देश दिए गए। उपसंचालक कृषि ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, परम्परागत कृषि विकास योजना, फसल प्रदर्शन और बीज की मांग एवं उपलब्धता की जानकारी दी, जिस पर सांसद ने समय पर किसानों को खाद एवं बीज उपलब्ध कराने कृषि अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने शिक्षा विभाग को शाला प्रवेशोत्सव से पूर्व छात्र- छात्राओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सभी तैयारियां पूर्ण किए जाने निर्देशित किया। जिला खाद्य अधिकारी को निर्देशित करते हुए उन्होंने कहा कि राशन दुकानों में पर्याप्त मात्रा में राशन उपलब्ध हो, वितरण में किसी भी प्रकार की अनियमितता ना रहे। उन्होंने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी अंतर्गत जल जीवन मिशन एवं ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता की समीक्षा की। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को कहा कि वर्तमान में बारिश और तूफान में बिजली बंद की शिकायत मिल रही है, इसलिए पूर्व तैयारी कर लें ताकि आमजनों को समस्या ना हो।
बैठक में पोलावरम बांध परियोजना में बाढ प्रभावित क्षेत्रों की समीक्षा, नियद नेल्लानार ग्रामों में विभागीय योजनाओं की प्रगति और विकास, किसान क्रेडिट कार्ड योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के कार्यों, समाज कल्याण विभाग अंतर्गत राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम, सर्व शिक्षा अभियान, समेकित बाल विकास योजना, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, डिजीटल भारत भू अभिलेख आधुनिकीकरण कार्यक्रम के कार्यों की समीक्षा सहित अन्य विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई।
0
Related Articles
Comments
- No Comments...