
(सुकमा) बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान को मिली गति
- 14-Sep-25 01:39 AM
- 0
- 0
0 दोरनापाल में जागरूकता और सहभागिता से बालिका संरक्षण का संदेश
सुकमा, 14 सितंबर (आरएनएस)। कलेक्टर सह अध्यक्ष जिला बाल संरक्षण समिति श्री देवेश कुमार ध्रुव के निर्देश पर तथा जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री शिवदास नेताम के मार्गदर्शन में शनिवार को शासकीय स्वामी आत्मानंद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दोरनापाल में बालिका सुरक्षा माह एवं छत्तीसगढ़ रजत जयंती महोत्सव का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम में शिक्षा विभाग के समन्वय से छात्राओं और शिक्षकों की उपस्थिति में बच्चों के संरक्षण, स्वास्थ्य, शिक्षा और सुरक्षित वातावरण निर्माण के लिए जागरूकता गतिविधियाँ संचालित की गईं।
कार्यक्रम में बाल विवाह मुक्त छत्तीसगढ़ अभियान तथा सेफग़ार्डिंग द गर्ल चाइल्ड: टुवड्र्स ए सफर एंड इनेबलिंग एनवायरनमेंट फॉर हर इन इंडिया जैसे महत्वपूर्ण अभियानों के तहत बालिकाओं को विभिन्न गंभीर विषयों पर जानकारी दी गई। बाल विवाह, पॉक्सो एक्ट, बाल श्रम, तस्करी, शालात्यागी बालिकाएँ, गुड टच-बेड टच, ऑनलाइन दोस्ती के दुष्परिणाम आदि मुद्दों पर संवाद एवं वीडियो प्रदर्शन कर बचाव के उपाय बताए गए। छात्राओं को शिक्षा का महत्व समझाते हुए सुरक्षित और आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया गया।
बाल विवाह रोकथाम हेतु छात्राओं को शपथ दिलाई गई और उन्हें बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के साथ जोड़ते हुए रंगोली प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता और भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली बालिकाओं को पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया।
इस अवसर पर परियोजना अधिकारी श्री उत्तम प्रसाद, संरक्षण अधिकारी सुश्री मनीषा शर्मा, चाइल्ड हेल्पलाइन समन्वयक श्री अमित मरावी, सुपरवाइजर श्री अमृत नाग, श्री मुडा पोडियामी, दोरनापाल महिला एवं बाल विकास विभाग की सुपरवाइजर श्रीमती पुष्पजयंती ग्वाल, सुश्री दामिनी कश्यप, सुश्री रिचा ठाकुर सहित विद्यालय की प्राचार्या श्री चरण सिंह ठाकुर तथा अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएँ उपस्थित रहीं।
0
Related Articles
Comments
- No Comments...