
(सुकमा) मेट्टागुड़ा के जंगलों में नक्सल ऑर्डिनेंस फैक्ट्री ध्वस्त, हथियार और विस्फोटक बनाने का बड़ा जखीरा बरामद
- 27-Sep-25 08:59 AM
- 0
- 0

)
सुकमा,27 सितबंर (आरएनएस )। नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में सुरक्षा बलों ने एक बार फि र बड़ी कामयाबी हासिल की है। मेट्टागुड़ा कैम्प क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों की एक ऑर्डिनेंस फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए उसे मौके पर ही ध्वस्त कर दिया है। यह कार्रवाई जिला बल और 203 कोबरा वाहिनी की संयुक्त टीम द्वारा चलाए जा रहे सर्च ऑपरेशन के दौरान की गई।
सुरक्षा बलों की टीम जब मेट्टागुड़ा से सर्चिंग के लिए निकली, तब कोईमेंटा गांव के समीप जंगलों और पहाडिय़ों में गहन तलाशी अभियान शुरू किया गया। इसी दौरान जवानों को जंगल के भीतर नक्सलियों की एक बड़ी हथियार निर्माण इकाई की मौजूदगी के संकेत मिले। मौके पर पहुंचते ही सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया और फैक्ट्री को ध्वस्त कर भारी मात्रा में हथियार और उपकरण बरामद किए।
जवानों को वहां से वर्टिकल मिलिंग मशीन, बेंच वाइस, हैंड ग्राइंडर मशीन, गैस कटर हेड्स और बोरवेल ड्रिलिंग बिट जैसे कई तकनीकी उपकरण मिले हैं, जिनका उपयोग हथियार और विस्फोटक बनाने में किया जाता था। इसके अलावा फैक्ट्री से दो बड़े बीजीएल लांचर, 12 बीजीएल शेल, 94 बीजीएल हेड्स और छह लकड़ी के राइफल बट बरामद हुए हैं।
सुरक्षा बलों ने भरमार ट्रिगर मैकेनिज्म, पिस्टल ग्रिप, डायरेक्शनल ढ्ढश्वष्ठ पाइप्स, मोल्डिंग पॉट्स, आयरन कटर व्हील्स और 80 स्टील पाइप पीस जैसे खतरनाक मटेरियल भी जब्त किए हैं। इसके साथ ही मौके से चार सोलर बैटरियां, आयरन स्टैंड, टूल्स और बड़ी मात्रा में आयरन स्क्रैप भी बरामद किया गया है, जो इस बात की पुष्टि करता है कि यह ठिकाना नक्सलियों की एक प्रमुख हथियार निर्माण इकाई था। सुरक्षा एजेंसियां अब इस बरामदगी को लेकर विस्तृत जांच में जुट गई हैं। यह ऑपरेशन नक्सलियों के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है, क्योंकि इससे उनके हथियार सप्लाई चैन को गहरा नुकसान पहुंचा है। सुरक्षाबलों का कहना है कि जंगलों में ऐसी और भी फैक्ट्रियों की तलाश जारी है और भविष्य में इस तरह की और भी कार्रवाई की जाएगी।
०००
Related Articles
Comments
- No Comments...