(सुकमा) राष्ट्रीय पोषण माह के तहत बाल-केबिनेट सभा आयोजित

  • 28-Sep-25 12:31 PM

सुकमा, 28 सितंबर (आरएनएस)। राष्ट्रीय पोषण माह 17 सितंबर से 16 अक्टूबर 2025 के अंतर्गत तिथिवार आयोजित हो रहे कार्यक्रमों की श्रृंखला में 27 सितंबर को शासकीय कन्या शिक्षा परिसर, सुकमा में बाल-केबिनेट सभा का सफल आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु पोषण एवं संतुलित आहार की महत्ता को रेखांकित करना और समाज में जागरूकता फैलाना था। सभा में छात्राओं ने पोषण प्रतिज्ञा का सामूहिक वाचन किया तथा संतुलित आहार पर केंद्रित विभिन्न जागरूकता गतिविधियों का प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर संस्था की प्राचार्य अनिता नागे, एपीसी समग्र शिक्षा सुकमा सीताराम सिंह राणा सहित अनेक शिक्षकों, पालकों एवं छात्राओं की सक्रिय उपस्थिति रही। कार्यक्रम निर्धारित समय-सारिणी अनुसार अनुशासित एवं सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
0




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment