(सुकमा) लंबित प्रकरणों को समय सीमा में करें निराकरण - कलेक्टर

  • 07-Oct-25 01:17 AM

0 जनकल्याण और विकास कार्यों को रफ्तार देने समीक्षा बैठक संपन्न
सुकमा, 07 अक्टूबर (आरएनएस)। कलेक्टर  देवेश कुमार ध्रुव ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में विभागीय अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में मुख्यमंत्री प्रवास के दौरान हुई घोषणाओं की अद्यतन जानकारी लेते हुए उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्धारित समय-सीमा में गुणवत्तापूर्वक कार्य करने के निर्देश दिए।
बैठक में सीईओ जिला पंचायत मुकुन्द ठाकुर, अपर कलेक्टर  गजेंद्र सिंह ठाकुर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर ध्रुव ने मुख्यमंत्री बस योजना के अंतर्गत बस संचालन को शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिए। उन्होंने बस्तर विकास प्राधिकरण से स्वीकृत, अप्रारंभ कार्यों की समीक्षा की और उन्हें जल्द प्रारंभ करने कहा।
उन्होंने बड़ेसेट्टी ग्राम पंचायत को मॉडल पंचायत के रूप में विकसित करने के लिए संबंधित विभागों को समन्वय से कार्ययोजना तैयार करने को कहा।
कलेक्टर ध्रुव ने स्कूलों में न्यौता भोज को प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बच्चों को पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराना और उनकी भागीदारी सुनिश्चित करना प्राथमिकता होनी चाहिए। वर्षा ऋतु में मौसमी बीमारियों की रोकथाम हेतु सभी सीएमओ, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग और आदिवासी विभाग के अधिकारियों को विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए।
लंबित पेंशन प्रकरणों के निराकरण पर बल देते हुए उन्होंने नॉन-डीबीटी पेंशन को डीबीटी से जोडऩे तथा हितग्राहियों का आधार सत्यापन शीघ्र करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने पीएमजीएसवाई अंतर्गत छूटे हुए बसाहटों का सर्वे करने और उन्हें योजना में शामिल करने को कहा। उन्होंने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की भर्ती प्रक्रिया को गति देने और लंबित जाति एवं निवास प्रमाणपत्र आवेदनों का समय-सीमा में निराकरण कर लक्ष्य पूरा करने के निर्देश दिए।
बैठक में कलेक्टर ने नियद नेल्ला नार, कृषक पंजीयन, पीडीएस आबंटन, सुशासन तिहार आवेदनों, गिरदावरी कार्य, कर्मयोगी अभियान और रजत जयंती समारोह सहित विभागीय कार्यों की विस्तार से समीक्षा की।
0

 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment