(सुकमा) शासकीय कर्मचारियों को केवाईसी का कार्य 30 सितम्बर तक पूर्ण करने के निर्देश
- 19-Sep-25 03:03 AM
- 0
- 0
सुकमा, 19 सितम्बर (आरएनएस)। वरिष्ठ कोषालय अधिकारी ने बताया कि विभाग के अधीनस्थ समस्त शासकीय सेवकों का प्रोफाईल इंप्लॉय कॉर्नर एप अथवा इंप्लॉय कार्नर पोर्टल के उपयोग हेतु जानकारी अद्यतन किया जाना है। प्रोफाईल अपडेशन (ई केवाईसी) का कार्य 30 सितम्बर 2025 तक पूर्ण किया जाना है। (ई केवाइसी) का कार्य की पूर्णता का प्रमाण-पत्र माह सितम्बर के वेतन देयक के साथ अनिवार्य रुप से जमा करना होगा। कोषालय अधिकारी ने सभी विभाग प्रमुखों को पत्र जारी कर कार्यालय के शासकीय सेवकों का प्रोफाईल अपडेशन (ई केवाईसी) का कार्य 30 सितम्बर 2025 के पूर्व पूर्ण कराने कहा है। जिससे शासकीय सेवकों को वेतन आहरण संबंधी कोई असुविधा न हो।
Related Articles
Comments
- No Comments...

