
(सुकमा) सभी अधिकारी एवं कर्मचारी अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन गंभीरता से करें - एसडीम कश्यप
- 07-Oct-25 01:27 AM
- 0
- 0
0 सुकमा में बस्तर ओलम्पिक की तैयारी को लेकर बैठक संपन्न
सुकमा, 07 अक्टूबर (आरएनएस)। कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव के निर्देशन में आज एसडीएम कार्यालय सुकमा के सभाकक्ष में बस्तर ओलम्पिक-2025 के सफल आयोजन को लेकर महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता एसडीएम सुकमा सूरज कश्यप ने की। बैठक में जिले में आयोजित होने वाले बस्तर ओलम्पिक के लिए पंजीयन की प्रगति, आयोजन की रूपरेखा, विभिन्न खेलों के संचालन, खिलाडिय़ों की भागीदारी तथा आयोजन स्थल पर आवश्यक व्यवस्थाओं पर विस्तार से चर्चा की गई। एसडीएम सूरज कश्यप ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रतियोगिता का संचालन समयबद्ध एवं सुनियोजित तरीके से किया जाए, ताकि जिले के खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन कर सकें।
उन्होंने यह भी कहा कि सभी संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन गंभीरता से करें और सुनिश्चित करें कि खिलाडिय़ों को प्रतियोगिता के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने विशेष रूप से खिलाडिय़ों के ठहरने, भोजन, परिवहन और स्वास्थ्य सुविधाओं की व्यवस्था पर ध्यान देने के निर्देश दिए।
इस दौरान जनपद पंचायत सुकमा सीईओ निधि प्रधान, तहसीलदार सुकमा अंबर गुप्ता, तहसीलदार गादीरास अनिल ध्रुव, खेल अधिकारी विरूपाक्ष पौराणिक सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
0
Related Articles
Comments
- No Comments...