
(सुकमा) सीआरपीएफ की 217वीं वाहिनी ने नक्सल प्रभावित गांव के ग्रामीणों की मदद के लिए बढ़ाए हाथ
- 08-Jul-25 01:59 AM
- 0
- 0
0 नक्सलग्रस्त गांव में सिविक ऐक्शन प्रोग्राम, लगाया स्वास्थ्य शिविर भी
सुकमा, 08 जुलाई (आरएनएस)। सीआरपीएफ छत्तीसगढ़ सेक्टर के आईजी राकेश अग्रवाल तथा ऑपरेशनल रेंज कोंटा के महानिरीक्षक राजेश पाण्डे के मार्गदर्शन एवं सीआरपीएफ की 217वीं वाहिनी के कमांडेंट विजय शंकर कोंटा के निर्देशानुसार 8 जुलाई को सलातोंग कैंप से ए एवं सी समवाय ने नीरसिंह मीणा द्वितीय कमान अधिकारी ऑपरेशनल 217वीं वाहिनी सीआरपीएफ के पर्यवेक्षण तथा डॉ. मंदीप सिंह एसएमओ रवि शर्मा, सहायक कमांडेंट सी समवाय अधिकारी तथा निरीक्षक, जीडी थोराट अनंता कलोवा ए समवाय अधिकारी द्वारा ग्राम बड़े केडवाल में सिविक ऐक्शन प्रोग्राम कम मेडिकल कैंप आयोजित किया गया।
ग्राम बड़े केडवाल अति नक्सलग्रस्त तथा दूर दराज एरिया गांव है। जहां प्राथमिक चिकित्सा कैंप लगाया गया। चिकित्सा शिविर में ग्रामीणों को आवश्यक दवाईयों का वितरण तथा उपचार किया गया। सिविक ऐक्शन प्रोग्राम के तहत ग्रामीणों को रेडियो तथा अन्य आवश्यक सामान का वितरण किया गया। सिविक एक्शन प्रोग्राम कम मेडिकल कैंप में बड़ेकेडवाल के अधिकांश ग्रामीण मौजूद रहे तथा ग्रामीणों ने प्रथमिक चिकित्सा कैंप में बढ़चढ़कर हिस्सा लिया और 217 वीं वाहिनी की पहल को सराहा।217वीं वाहिनी हमेशा नक्सल प्रभावित इलाके में ग्रामीणों की मदद के लिए तत्पर रहती है। सेकंड कमान ऑफिसर नीरसिंह मीणा ने ग्रामवासियों को संबोधित किया गया एवं उनकी सुरक्षा एवं सहायता करने का भरोसा दिलाया तथा सभी ग्रामीणों को सरकार के साथ मुख्यधारा में जुडऩे के लिए प्रोत्साहित किया। साथ ही साथ अन्य सरकारी योजनाओं के बारे में और उनसे मिलने वाले लाभों तथा उसकी उपयोगिता के बारे में जानकारी दी गई।
0
Related Articles
Comments
- No Comments...