
(सुकमा) सुकमा में परियोजना सलाहकार मण्डल की बैठक आयोजित
- 08-Oct-25 12:59 PM
- 0
- 0
0 शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने की दिशा में करे कार्य- कुसुमलता कवासी
सुकमा, 08 अक्टूबर (आरएनएस)। एकीकृत आदिवासी विकास परियोजना कोन्टा मुख्यालय सुकमा की बैठक बुधवार को जिला कार्यालय के सभाकक्ष में हुई। बैठक की अध्यक्षता जनपद पंचायत कोण्टा की अध्यक्ष एवं परियोजना सलाहकार मण्डल की अध्यक्ष कुसुमलता कवासी ने की। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य हो कि जिले में सभी पात्र हितग्राहियों को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने की दिशा में कार्य करें। उन्होंने कहा कि निर्माणधीन कार्य को गुणवत्ता पूर्वक समय सीमा में पूर्ण करे।
बैठक में विशेष केन्द्रीय सहायता राजस्व व पूंजीगत मद एवं संविधान के अनुच्छेद 275(1) के अंतर्गत विगत वर्षों से अपूर्ण कार्यों की समीक्षा की गई। इसके साथ ही वर्ष 2023-24 में पुनराबंटित कार्यों का अनुमोदन और वर्ष 2025-26 के लिए भेजी गई कार्ययोजना को स्वीकृति प्रदान की गई।
बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष मंगम्मा सोयम, जिला पंचायत सदस्य हुंगाराम मरकाम, माड़े बारसे, जनपद पंचायत सुकमा अध्यक्ष संतोष ईडो, सांसद प्रतिनिधि अरुण सिंह भदौरिया, डिप्टी कलेक्टर निधि प्रधान, सहायक आयुक्त हेमन्त कुमार सिंहा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
0
Related Articles
Comments
- No Comments...