(सुकमा) सुकमा में बच्चों के जीवन कौशल विकास के लिए विशेष योजना की शुरुआत

  • 06-Oct-25 02:09 AM

0 आयोजित कार्यशाला में मोबाइल क्रेशस टीम ने दिया प्रशिक्षण
सुकमा, 06 अक्टूबर (आरएनएस)। नीति आयोग के निर्देशानुसार कलेक्टर  देवेश कुमार ध्रुव के मार्गदर्शन में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा सुकमा जिले में आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों के लिए प्रारंभिक जीवन कौशल विकास एवं बाल शिक्षा को बेहतर बनाने हेतु विशेष योजना की शुरुआत की गई। इस अवसर पर आज कलेक्ट्रेट कार्यालय के एनआईसी कक्ष में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला में मोबाइल क्रेशस टीम दिल्ली के मनीष, कांतासिंग, गीतांजली एवं आस्था द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इसमें कार्यक्रम की रूपरेखा विस्तार से बताई गई जिसके तहत पहले चरण में सर्वे किया जाएगा और उसके आधार पर पाठ्यक्रम तैयार होगा, ताकि ईसीसीई (श्वड्डह्म्द्य4 ष्टद्धद्बद्यस्रद्धशशस्र ष्टड्डह्म्द्ग & श्वस्रह्वष्ड्डह्लद्बशठ्ठ) कार्यक्रम को और प्रभावी रूप दिया जा सके।
इस योजना का उद्देश्य 3 से 6 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों में शारीरिक, मानसिक एवं सामाजिक/भावनात्मक विकास को बढ़ावा देना है। प्रशिक्षण में महिला एवं बाल विकास विभाग सुकमा के सभी सुपरवाइजर, ईसीसीई कार्यकर्ता, ट्रेनिंग मैनेजर रूपेंद्र देवदास एवं पीपीआईए फेलो उपस्थित थे।
0

 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment