
(सुकमा) सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, कुख्यात नक्सली रामा बोड़के गिरफ्तार
- 13-Jul-25 06:09 AM
- 0
- 0
सुकमा, 13 जुलाई (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सुरक्षा बलों ने नक्सल विरोधी अभियान के तहत एक बड़ी सफलता हासिल की है। जगरगुंडा थाना पुलिस और सीआरपीएफ की 150वीं बटालियन की संयुक्त कार्रवाई में पामेड़ एरिया कमेटी से जुड़े कुख्यात नक्सली रामा बोड़के को गिरफ्तार किया गया है।
जानकारी के मुताबिक, रामा बोड़के कई गंभीर आपराधिक मामलों में शामिल रहा है। उस पर ग्राम पूवर्ती में एक ग्रामीण की हत्या करने और मृतक के परिजनों को धमकाकर मारपीट करने का आरोप है। इस मामले में जगरगुंडा थाने में नक्सल निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। अब तक इस केस में कुल छह नक्सलियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि अन्य फरार आरोपियों की तलाश में सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। गिरफ्तार नक्सली से पूछताछ जारी है और पुलिस को उससे कई महत्वपूर्ण जानकारियां मिलने की संभावना है।
बंछोर
०००
Related Articles
Comments
- No Comments...