
(सुकमा) तुंगल बांध में राज्य स्तरीय बाढ़ आपदा मॉक ड्रिल, आपदा प्रबंधन दलों ने दिखाया दम
- 25-Sep-25 12:30 PM
- 0
- 0
नाव से रेस्क्यू, स्क्यूबा टीम की कार्रवाई और राहत सामग्री वितरण का अभ्यास
सुकमा/ 25 सितबंर (आरएनएस )। प्राकृतिक आपदाओं से समय रहते निपटने और राहत-बचाव कार्यों में दक्षता बढ़ाने के उद्देश्य से तुंगल बांध सुकमा में गुरुवार को राज्य स्तरीय बाढ़ आपदा मॉक ड्रिल आयोजित की गई। इस मॉक ड्रिल में जिला प्रशासन, आपदा प्रबंधन विभाग, एनडीआरएफ/एसडीआरएफ, पुलिस, स्वास्थ्य, राजस्व, फायर ब्रिगेड, परिवहन तथा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी सहित कई विभागों ने सक्रिय भागीदारी निभाई। मॉक ड्रिल की मुख्य गतिविधियांभारी वर्षा से अचानक बाढ़ आने की परिकल्पना पर राहत-बचाव अभियान। नावों और रेस्क्यू बोट्स से बाढग़्रस्त गांवों के लोगों का सुरक्षित निकासी। स्क्यूबा टीम द्वारा डूबे व्यक्ति की तलाश और शव बरामदगी। मलबे में दबे व्यक्ति को एयर लिफ्टिंग जैकेट से उठाकर सुरक्षित निकालना। प्राथमिक उपचार, सीपीआर, एंबुलेंस व मेडिकल टीम की तैनाती। सामान्य घरेलू वस्तुओं जैसे बांस, पानी के डब्बे, बोतलें और डेचकी को जीवन रक्षक साधन के रूप में प्रदर्शित करना। राहत सामग्री वितरण और आपूर्ति प्रणाली का परीक्षण।कलेक्टर का संदेशकलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव ने कहा कि इस तरह के मॉक ड्रिल वास्तविक आपदा में त्वरित, समन्वित और प्रभावी प्रतिक्रिया देने में सहायक होते हैं। उन्होंने सभी विभागों की भागीदारी और नागरिकों की जागरूकता को आपदा प्रबंधन की सबसे बड़ी ताकत बताया।कार्यक्रम में एसडीएम सुकमा डॉ. सूरज कश्यप, एसडीएम छिंदगढ़ प्रताप विजय खेस, एडिशनल एसपी अभिषेक वर्मा, डिप्टी कलेक्टर रविशंकर वर्मा, तहसीलदार अम्बर गुप्ता, सूबेदार एम. नंदकिशोर नाग, कार्यपालन अभियंता पीएचई विनोद सिंह, जिला परिवहन अधिकारी एसबी रावटे सहित अन्य अधिकारी-कर्म
Related Articles
Comments
- No Comments...