(सुकमा,) स्व-सहायता समूह की दीदियों ने ग्राम वंजामगुड़ा में चलाया स्वच्छता अभियान

  • 24-Sep-25 01:18 AM

- प्राथमिक शाला परिसर में की गई साफ-सफाई

सुकमा, 24 सितंबर  (आरएनएस)। कलेक्टर  देवेश कुमार ध्रुव के निर्देशन एवं जिला पंचायत सीईओ मुकुन्द ठाकुर के मार्गदर्शन में सुकमा जिले में सतत रूप से स्वच्छता अभियान संचालित किया जा रहा है। इसी कड़ी में मंगलवार को ग्राम वंजामगुड़ा में स्व-सहायता समूह की दीदियों द्वारा प्राथमिक शाला परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया।अभियान के अंतर्गत स्कूल परिसर की सफाई की गई तथा साफ-सफाई और स्वच्छ वातावरण बनाए रखने का संदेश भी दिया गया। इस कार्यक्रम में स्व-सहायता समूह की दीदियां, पीआरपी, एफएलसीआरपी एवं एसी सहित अन्य स्थानीय ग्रामीणों की भी सहभागिता रही।इस पहल का उद्देश्य स्कूलों में स्वच्छ वातावरण सुनिश्चित करना है, साथ ही ग्रामीण समुदाय में स्वच्छता के प्रति जागरूकता भी फैलाना है। कार्यक्रम के दौरान दीदियों ने बच्चों को साफ-सफाई के महत्व के बारे में भी बताया और उन्हें नियमित रूप से स्वच्छता बनाए रखने के लिए प्रेरित किया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment