(सुकमा )जिला अस्पताल सुकमा में वृक्षारोपण, हरियाली और पोषण का संदेश

  • 18-Sep-25 12:24 PM

सुकमा, 18 सितम्बर   (आरएनएस)। जिला अस्पताल सुकमा परिसर में बुधवार को कलेक्टर  देवेश कुमार ध्रुव एवं जिला वन अधिकारी अक्षय भोसले के नेतृत्व में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत अमरूद, सीताफल, जामुन एवं आंवला जैसे फलदारवृक्षलगाए गए। अधिकारियों ने कहा कि आने वाले वर्षों में ये पौधे अस्पताल परिसर को हरियाली और पोषण दोनों से समृद्ध करेंगे।स अवसर पर नगर पालिका परिषद सुकमा की उपाध्यक्ष भुनेश्वरी यादव, सिविल सर्जन, जिला कार्यक्रम प्रबंधक (डीपीएम), पीपीआईए फेलो, चिकित्सकगण, अस्पताल स्टाफ तथा वन विभाग के कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे। सभी ने मिलकर पौधों का रोपण किया और उनके संरक्षण का संकल्प लिया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment