(सुकमा )जिले में स्वास्थ्य सेवाएँ होंगी और सुदृढ़
- 18-Sep-25 12:36 PM
- 0
- 0
लैब टेक्नीशियन, स्टाफ नर्स व फार्मासिस्ट की नियुक्ति सूची जारी
सुकमा 18 सितंबर (आरएनएस)। जिला प्रशासन द्वारा डीएमएफ मद से जिले में चिकित्सा सुविधाओं को और अधिक सुदृढ़ करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। जिला अस्पताल सुकमा, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में त्वरित चिकित्सा सेवाएँ उपलब्ध कराने हेतु लैब टेक्नीशियन, स्टाफ नर्स एवं फार्मासिस्ट ग्रेड-02 के रिक्त पदों पर स्थानीय व्यवस्था के तहत नियुक्ति की गई है। यह नियुक्ति पूर्णत: आपातकालीन चिकित्सा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए की गई है। नियमित या संविदा नियुक्ति हो जाने पर यह व्यवस्था स्वत: समाप्त हो जाएगी। कलेक्टर महोदय, सुकमा को सेवा समाप्त करने का अधिकार सुरक्षित रहेगा, जिसे सभी चयनित अभ्यर्थियों ने स्वीकार किया है।
चयनित अभ्यर्थी इस प्रकार हैं –
• लैब टेक्नीशियन पद पर: कु. शीतल साहू, कु. तलांडी विनीता
• फार्मासिस्ट ग्रेड-02 पद पर: कु. मनीषा टाडिया, कु. लक्ष्मी बघेल, कु. मड़कम रेशमी, कु. प्रेमा मुसकी, कड़ती शैलेश
• स्टाफ नर्स पद पर: कु. मोनालिसा दीन, कु. हेमबती कश्यप, कु. चन्द्रिका वेक, कु. तुलावती चिगपाजी, कु. नीलेन्द्री, कु. पदमनी नाग, कु. रुकमणी साहू, कु. पुष्पा मण्डावी, कु. प्रगीला माडवी, कु. ज्योति डेरहामुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आरके सिंह ने नवनियुक्त कर्मचारियों को शीघ्र ही पदस्थापना स्थल में ज्वाइनिंग देने हेतु निर्देशित किया है, जिससे जिले के अस्पतालों और स्वास्थ्य केन्द्रों में स्वास्थ्य सेवाओं का सुचारू संचालन सुनिश्चित किया जा सके।
Related Articles
Comments
- No Comments...