(सुकमा )दीदी के गोठ रेडियो कार्यक्रम का आयोजन

  • 18-Sep-25 12:29 PM

आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ते कदम, सफलता की कहानियाँ बनी प्रेरणा
सुकमा  18 सितंबर (आरएनएस)। महिलाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने की दिशा में छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान द्वारा संचालित "दीदी के गोठ" रेडियो कार्यक्रम लगातार ग्रामीण अंचलों में नई ऊर्जा भर रहा है। इसी क्रम में 18 सितम्बर, गुरुवार को दोपहर 2 बजे इस कार्यक्रम का प्रसारण सभी जनपद एवं ग्राम पंचायतों में किया गया।"दीदियों की कहानी, उन्हीं की जुबानी" शीर्षक से प्रस्तुत इस विशेष कार्यक्रम में स्व-सहायता समूह से जुड़ी महिलाएँ अपनी सफलता की गाथा स्वयं सुनाती हैं। कार्यक्रम की यही विशेषता इसे अधिक प्रेरणादायी और प्रभावशाली बनाती है। स्व-सहायता समूह के महिलाओं की मेहनत, आत्मविश्वास और सामूहिक प्रयास से मिली उपलब्धियों को साझा कर यह कार्यक्रम ग्रामीण महिलाओं को आजीविका के क्षेत्र में नई ऊँचाइयाँ छूने के लिए प्रोत्साहित कर रहा है।गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय के नेतृत्व में यह पहल महिलाओं के जीवन स्तर को सुधारने और उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाने का सशक्त माध्यम बनती जा रही है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment