(सुकमा )पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना का लाभ अब गांव गांव तक

  • 18-Sep-25 01:09 AM

ग्रामीणों को मिलेगा नि:शुल्क बिजली का लाभ – कलेक्टर के निर्देशन में शुरू हुआ जागरूकता अभिया
 सुकमा 18 सितबंर (आरएनएस )। जनहित को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए जिले में पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार शुरू कर दिया गया है। कलेक्टर  देवेश कुमार ध्रुव के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में बुधवार को अपर कलेक्टर गजेन्द्र सिंह ठाकुर ने कलेक्ट्रेट परिसर से जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।यह जागरूकता रथ आने वाले दिनों में जिले के सभी विकासखंडों और ग्रामों का भ्रमण करेगा तथा ग्रामीणों को योजना की विस्तृत जानकारी प्रदान करेगा। विशेष रूप से प्रशिक्षित कर्मचारी ग्रामीणों को योजना से जुड़ी सभी प्रक्रियाओं की जानकारी देंगे और इच्छुक हितग्राहियों का मौके पर ही पंजीयन भी करेंगकलेक्टर  ध्रुव ने बताया कि यह योजना ग्रामीण परिवारों को आर्थिक रूप से सक्षम बनाने और ऊर्जा आत्मनिर्भरता की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। प्रशासन का उद्देश्य है सभी पात्र परिवारों को इस योजना का लाभ मिले।
0000




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment