(सुकमा )बीजापुर जिले के 10 वीं उत्तीर्ण स्थानीय युवाओं के लिए सुनहरा अवसर
- 25-Sep-25 12:17 PM
- 0
- 0
सीआरपीएफ में 300 पदों पर महिला और पुरुष कांस्टेबल की भर्ती
सुकमा/ 25 सितबंर (आरएनएस)। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (ष्टक्रक्कस्न) ने सुकमा और बीजापुर जिले के आदिवासी युवाओं के लिए रोजगार का सुनहरा अवसर उपलब्ध कराया है। इस विशेष भर्ती अभियान के तहत कुल 300 पदों पर स्थानीय युवाओं की नियुक्ति की जाएगी, जिसमें 255 पद पुरुषों और 45 पद महिलाओं के लिए निर्धारित हैं।जिलेवार पदों का बंटवारा
सुकमा जिले के युवाओं के लिए: 129 पुरुष + 23 महिलाएं = 152 पद
बीजापुर जिले के युवाओं के लिए: 126 पुरुष + 22 महिलाएं = 148 पद
भर्ती प्रक्रिया और तिथियां
आवेदन और पंजीकरण: 6 अक्टूबर से 14 नवम्बर 2025 तक
शारीरिक दक्षता एवं मापदण्ड परीक्षा: 21 अक्टूबर से 6 नवम्बर 2025 तकभर्ती स्थल
सुकमा: पुलिस लाइन, पुसामीपारा (धानमंडी के पास)
बीजापुर: फुटबॉल स्टेडियम, शिक्षा नगरी
भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह नि:शुल्क होगी। उम्मीदवारों को अपने सभी शैक्षणिक व पहचान पत्रों के साथ निर्धारित स्थान पर उपस्थित होना अनिवार्य है।
इस अवसर को लेकर क्षेत्र के युवाओं में उत्साह देखा जा रहा है। स्थानीय स्तर पर इतने बड़े पैमाने पर रोजगार का अवसर उपलब्ध होना आदिवासी युवाओं के लिए बेहतर भविष्य की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
Related Articles
Comments
- No Comments...