(सुकमा )यूपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित, अंतिम तिथि 23 सितंबर
- 18-Sep-25 12:15 PM
- 0
- 0
एसटी/एससी वर्ग को 1 लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि का प्रावधान
सुकमा 18 सितंबर (आरएनएस)। आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त ने बताया कि आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग के द्वारा प्रोत्साहन योजना (यथा संशोधित) वर्ष 2010 के अतंर्गत प्रदेश के अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अभ्यर्थियों को संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा में सफलता प्राप्त करने पर एक लाख रूपये प्रोत्साहन राशि प्रदान किए जाने का प्रावधान है। जिले के पात्र अभ्यर्थियों से 23 सितंबर 2025 तक निर्धारित प्रारूप में आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। पात्रता, शर्तें तथा आवेदन पत्र का प्रारूप विभाग की वेबसाइट 222.ह्लह्म्द्बड्ढड्डद्य.ष्द्द.द्दश1.द्बठ्ठ से डाउनलोड किया जा सकता है। पात्र अभ्यर्थी इस निर्धारित प्रपत्र में आवेदन पत्र आयुक्त, आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास, ब्लाक-डी, भूतल, इन्द्रावती भवन, नवा रायपुर अटल नगर में अंतिम तारीख तक जमा कर पावती प्राप्त कर सकते हैं। आवेदन पत्र समय-सीमा में रजिस्ट्रर्ड डाक से भी भेजा जा सकता है।
Related Articles
Comments
- No Comments...