(सुपेला-रायपुर) ट्रक हाईवा डम्फर चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

  • 10-Nov-24 09:51 AM

0-चन्दू लाल चन्द्राकर अस्पताल के पास स्थित पेट्रोल पंप से किया था चोरी
0-चोरी गई ट्रक मय आरोपी ग्राम ढाबा(बोरी) में पकड़ाये
0-सुपेला पुलिस की सक्रियता से पकड़ाये आरोपी
0-ट्रक हाईवा डम्फर कीमती 10 लाख रूपये बरामद

सुपेला-रायपुर, 10 नवम्बर (आरएनएस)। प्रार्थी अनिल कुमार राय निवासी लक्ष्मी नगर सुपेला द्वारा थाना सुपेला उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 31.10.2024 को ट्रक हाईवा डम्फर क्रमांक सीजी 08 व्ही 1058 को चन्दूलाल चन्द्राकर अस्पताल नेहरू नगर के बगल पेट्रोल पंप में खड़ी किया था। जिसे अज्ञात आरोपी द्वारा चोरी कर ले गया है। प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना सुपेला में चोरी का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया। पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला द्वारा संपत्ति संबंधी अपराधो पर नियंत्रण करते हुए अधिक से अधिक माल मशरूका बरामद करने के निर्देश प्राप्त है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर भिलाई) सुखनंदन राठौर एवं नगर पुलिस अधीक्षक  भिलाई नगर सत्यप्रकाश तिवारी के मार्ग दर्शन में थाना सुपेला पुलिस द्वारा माल-मुल्जिम की पता तलाश में लगी हुई थी। आस-पास में लगे सीसीटीव्ही फुटेज खंगाला गया। सीसीटीव्ही फुटेज के आधार पर माल मुल्जिम का पता तलाश किया जा रहा था। पता तलाश के दौरान ज्ञात हुआ कि प्रार्थी की ट्रक हाईवा डम्फर ग्राम ढाबा(बोरी) क्षेत्र में देखा गया है। मुखबीर सूचना के आधार पर पता तलाश हेतु ग्राम ढाबा(बोरी) क्षेत्र रवाना हुआ था हाईवा डम्फर ग्राम ढाबा(बोरी) रोड में खराब होने से खड़ी किया था जिसे आरोपी हरीश यादव एवं हेमराज साहू के कब्जे से बरामद किया। आरोपियों से पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकारते हुए प्रार्थी की ट्रक हाईवा डम्फर चन्दूलाल चन्द्राकर अस्पताल के बगल स्थित पेट्रोल पंप से चोरी करना बताया। आरोपियों को आज दिनांक 10.11.2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में जेल भेजा गया। इस महत्वपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी सुपेला निरीक्षक राजेश मिश्रा, उप निरी. मनीष बाजपेयी, प्र.आर. अमर सिंह, आर. सूर्य प्रताप सिंह, दुर्गेश सिंह, सुरेन्द्र गिरी एवं रविन्द्र बांधव का विशेष योगदान रहा।
०००




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment