(सुलतानपुर)अज्ञात वाहन की टक्कर से दो सगी बहनों की मौत, छह घायल
- 09-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
सुल्तानपुर 9 अक्टूबर (आरएनएस)। अयोध्या-प्रयागराज हाईवे पर दुर्गापूजा विसर्जन शोभायात्रा देखकर लौट रहे लोगों को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इस घटना में दो सगी बहनों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छह अन्य लोग घायल हो गए।यह घटना देहात कोतवाली थानाक्षेत्र के ओदरा गांव के पास कमनगढ़ में हुई। मृतकों की पहचान ओदरा गांव निवासी रीमा (18) और सीमा (12) के रूप में हुई है। घायलों में रेखा, अंजली, कुलदीप, अंतिमा, संजनी और सावित्री शामिल हैं। हादसे के बाद सभी घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया। गंभीर हालत को देखते हुए दो घायलों को लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है। एक घायल का इलाज अभी भी जिला अस्पताल में चल रहा है, जबकि अन्य को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। पुलिस ने मृतक बहनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले में विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है। मृतक बहनों के चाचा छोटे लाल निषाद ने बताया कि सभी लोग मेला देखकर घर के पास पहुंच गए थे, तभी एक ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। इंस्पेक्टर कोतवाली देहात अखंड देव मिश्रा ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले में विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है।
Related Articles
Comments
- No Comments...