(सुलतानपुर)अमहट में मेघावी छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया
- 05-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
सुलतानपुर 5 अक्टूबर (आरएनएस )। हुसैनी शिया वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष हैदर अब्बास खान की अध्यक्षता में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी तौहीदुल मुस्लिमीन ट्रस्ट लखनऊ द्वारा संचालित परीक्षा में सुलतानपुर के 114छात्र छात्राओं को फार्म भरवाया गया था जिसमें 89 छात्र छात्राओं ने भाग लिया था जिसमें 12ने जनपद टाप किया उनको सम्मानित करने के लिए शनिवार को शाम 4बजे हुसैनिया नौतामीर अमहट में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता मौलाना मुशीर अब्बास खान मुख्य अतिथि मौलाना आसिफ नकवी व मौलाना डाक्टर शेर हैदर खां रहे। इस प्रोग्राम में मोहम्मद अमन ,फज़़ल अब्बास खान, एहतेशाम खां, सादेका बुतूल खां, जजीबा असकरी , कुदसिया जहरा, बसीरत जहरा, मारफा जैनब, समन जहरा, रुबा जैनब, कमर अब्बास खान, अली रजा कासिम को सम्मानित किया गया। इस सम्मान समारोह में लखनऊ से आए मेहमान अमीर अहमद जयदी ज्वाइन्ट कमिश्नर सेलटेक्स लखनऊ रिजवान रिजवी लखनऊ कमर अब्बास रिजवी लखनऊ के अलावा मोहम्मद सकलैन, हसन अब्दुल कासिम, एम एच खान गौरी ,मजाहिर सुलतानपुरी, सुलतान सुलतानपुरी, जरगाम सुलतानपुरी मौलाना मोहम्मद जाफर खान मौलाना कल्बे अब्बास खान, मौलाना तौसीफ खान, मौलाना फकीह हैदर मौलाना जीशान हैदर डाक्टर हादी रजा कायम मेंहदी चॉद मजहर हुसैन नकी अब्बास अलमदार हुसैन गुलाब अब्बास अकबर अली जाने हैदर अली रजा एडवोकेट नजमुल हसन शबाब हैदर फहीम अब्बास सदाकत हुसैन शरफ अली सज्जाद हुसैन भी शामिल हुए।
Related Articles
Comments
- No Comments...