(सुलतानपुर)अमिलिया कला में पहली बार 101 कन्याओं का पूजन व महाभंडारा आयोजित
- 05-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
कन्या पूजन के साथ भक्तों ने लिया मां विंध्यवासिनी का आशीर्वादसुल्तानपुर 5 अक्टूबर (आरएनएस )। शारदीय नवरात्र के अवसर पर पूरे जनपद में मां दुर्गा के भक्तिभाव से ओतप्रोत कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं। इसी क्रम में कोतवाली नगर क्षेत्र के अमिलिया कला गांव स्थित मां विंध्यवासिनी देवी मंदिर प्रांगण में शनिवार को भव्य कन्या पूजन एवं महाभंडारे का आयोजन किया गया।गांव के समाजसेवी संतोष सिंह एवं उनकी धर्मपत्नी के सान्निध्य में हुए इस आयोजन में पहली बार एक साथ 101 कन्याओं का पूजन किया गया। मां के जयकारों के बीच कन्याओं का चरण पूजन कर उन्हें भोजन कराया गया। कार्यक्रम के दौरान गांव के पुजारी ने बताया कि मां विंध्यवासिनी पूजा समिति द्वारा नवरात्र में प्रतिवर्ष विशेष आयोजन किए जाते हैं, जिनमें कन्या पूजन का यह कार्यक्रम विशेष महत्व रखता है। इस वर्ष नवरात्र पर माता रानी के जागरण व जगराते का भी आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्र के भक्तों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। अमिलिया कला ग्राम सभा में हुए इस ऐतिहासिक आयोजन में आसपास के गांवों से भी भारी संख्या में भक्त पहुंचे। भक्तों ने मां विंध्यवासिनी के दरबार में हाजिरी लगाकर आशीर्वाद प्राप्त किया और महाभंडारे के प्रसाद का लाभ उठाया मां विंध्यवासिनी के जयकारों से गुंजायमान हुआ पूरा गांव, श्रद्धा और भक्ति का रहा अद्भुत संगम।
Related Articles
Comments
- No Comments...