(सुलतानपुर)आगामी त्योहारों के मद्देनजर जि़ला सुरक्षा संगठन और पुलिस की संयुक्त बैठक

  • 24-Sep-25 12:00 AM

25 वर्षों से त्योहारों को शांति से सम्पन्न कराने में निभा रहा संगठन अहम भूमिकासुलतानपुर 24 सितंबर (आरएनएस )। आगामी दुर्गा पूजा, दशहरा, ग्यारहवीं शरीफ़ और दीपावली को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से पुलिस लाइन सभागार में जि़ला सुरक्षा संगठन की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह ने की।बैठक में पुलिस अधीक्षक ने निर्देश दिया कि त्योहारों के दौरान भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में अतिरिक्त सतर्कता बरती जाए। उन्होंने ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त रखने और संवेदनशील इलाकों में पुलिस बल की विशेष तैनाती पर जोर दिया। एसपी ने कहा कि अधिकारी आपसी समन्वय के साथ काम करें ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके। इस अवसर पर जि़ला सुरक्षा संगठन के अध्यक्ष डॉ. राजीव श्रीवास्तव ने कहा कि संगठन का मूल मंत्र सद्भाव, सुरक्षा और समन्वय है। महासचिव हाजी मोहम्मद इलियास खान ने संगठन की भूमिका को हिंदू-मुस्लिम एकता बनाए रखने में अहम बताया। वहीं संरक्षक कमल नयन पाण्डेय ने कहा कि बैठक में भारी संख्या में मौजूद लोगों से स्पष्ट है कि सभी त्योहारों को शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने की तैयारी पूरी है। मुख्य संयोजक सरदार बलदेव सिंह ने बताया कि जि़ला सुरक्षा संगठन पिछले 25 वर्षों से जिले में सभी बड़े त्योहारों को शांति और सौहार्द के साथ सम्पन्न कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। बैठक का मुख्य उद्देश्य जिले में शांति, सुरक्षा और सौहार्द का वातावरण सुनिश्चित करना रहा।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment