(सुलतानपुर)एकीकृत विकास में योग एवं ध्यान की भूमिका विषय पर सात दिवसीय कार्यशाला का हुआ समापन
- 16-Apr-25 12:00 AM
- 0
- 0
सुल्तानपुर 16 अप्रैल (आरएनएस)। कमला नेहरू भौतिक एवं सामाजिक विज्ञान संस्थान में आज टीचर रिस्किल सेल द्वारा सात दिवसीय कार्यशाला Óएकीकृत विकास में योग एवं ध्यान की भूमिकाÓ विषय का आज 16 अप्रैल, 2025 को सफलतापूर्वक समापन हो गया। इस अवसर पर प्राचार्य प्रोफेसर आलोक कुमार सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि शिक्षक प्रशिक्षण की दिशा में निरन्तर क्रियाशीलता इस प्रकोष्ठ की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। योग और ध्यान आज की वैश्विक जरूरत है। इसी के सहारे हम एक सुन्दर और बेहतर कार्यशैली विकसित कर सकते हैं।उप प्राचार्य प्रोफेसर राधेश्याम सिंह ने इस अवसर पर कहा कि योग एवं ध्यान की सार्थकता प्रत्येक कालखण्ड में जरूरी रही है। योग और ध्यान जीवन के लक्ष्य प्राप्ति में एक साधनात्मक टूल्स है। इस टूल्स का हमें प्रयोग करना होगा। प्रोफेसर प्रवीण कुमार सिंह, निदेशक आई.क्यू.ए.सी. ने कहा कि योग और ध्यान भारतीय ज्ञान परम्परा के प्राचीनतम पाठ हैं। इस पाठ को पढऩा हमारी सामाजिक और नैतिक जिम्मेदारी और जवाबदेही दोनों है। संयोजक डा.शक्ति सिंह ने योग के ऐतिहासिक और पुरातात्विक साक्ष्य का उल्लेख करते हुए इसे भारत की प्राचीनतम सभ्यता और संस्कृति का एक जरूरी हिस्सा बताया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डा. नीरज सिंह ने योग और ध्यान की बारिकियों को साझा करते हुए इसके आत्मीकरण को आज की आवश्यकता बताया। इस अवसर पर उन्होंने योग और ध्यान का अभ्यास भी कराया।
Related Articles
Comments
- No Comments...