(सुलतानपुर)ऑनलाइन निकाह संपन्न, गवाह बने रिश्तेदार
- 25-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
सुल्तानपुर 25 सितंबर (आरएनएस ) जिले के कटका थाना क्षेत्र अंतर्गत सेमरी निवासी सैय्यद अली (उफऱ् अजीमु्द्दीन) का निकाह ऑनलाइन तरीके से सम्पन्न हुआ। दूल्हा सैय्यद अली वर्तमान में सऊदी अरब में नौकरी करता है।निकाह में दुल्हन बनी नजमा फातिमा, जो जौनपुर जिले के ककराहट गाँव की निवासी हैं। निकाह का आयोजन 10 सितंबर 2025 को किया गया। परिजनों के अनुसार निकाह पूरी तरह से शरई और पारंपरिक रीतियों के तहत ऑनलाइन माध्यम से सम्पन्न हुआ। निकाह का संचालन मौलाना ने किया और दूल्हा-दुल्हन ने स्वीकारोक्ति दी।
Related Articles
Comments
- No Comments...