(सुलतानपुर)ओदरा में बनेगा पर्यटन सुविधा केंद्र, आवंटित हुई धनराशि

  • 16-Apr-25 12:00 AM

पूर्व मंत्री विनोद सिंह की पहल रंग लाईबे साइड एम्यूनिटी का होगा निर्माणकरोड़ों रुपए की राशि का हुआ आवंटनसुलतानपुर1 16 अप्रैल (आरएनएस )। नगर विधायक व पूर्व मंत्री विनोद सिंह ने प्रयागराज-अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग पर ओदरा में पर्यटन सुविधा केंद्र बनाए जाने के लिए प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व पर्यटन एवं संस्कृति विभाग मंत्री जयवीर सिंह को पत्र देकर पर्यटन के लिए स्थल व रोजगार उपलब्ध कराने की मांग की है। पूर्व मंत्री विनोद सिंह ने बताया कि 7 जनवरी 25 को पत्र देकर उक्त स्थान लखनऊ- वाराणसी राजमार्ग से महज छ: किलोमीटर दूरी पर है। इस स्थान पर सरकारी भूमि भी पर्याप्त है। इसके विकसित होने से प्रयागराज से आने वालों के साथ ही वाराणसी से वाया सुलतानपुर अयोध्या जाने वाले पर्यटकों के लिए सुविधाजनक होगा। कार्यस्थल पर बेंचेज स्ट्रीट लाइट पार्किंग स्थल हॉर्टिकल्चर कार्य डॉरमेट्री पाथ वे कैफेटेरिया फूड कोर्ट टायलेट ब्लॉक शॉप व आवश्यक मूलभूत सुविधाएं बनवाई जाय। सुल्तानपुर में पर्यटन के लिए यह सुविधा होना आवश्यक है इन सब कार्यों के लिए आपसे निवेदन है कि जल्द से जल्द बजट आवंटित करने का कष्ट करें यह सुविधा न होने से सभी दर्शनार्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है जिसका उदाहरण अभी कुंभ मेले में देखने को मिला है नगर विधायक पूर्व मंत्री विनोद सिंह के मांग पत्र पर उत्तर प्रदेश सरकार ने करोड़ों रुपए की धनराशि का आवंटन सुल्तानपुर जनपद के लिए वे साइट एम्यूनिटी के निर्माण के लिए दिया है। प्रयागराज से अयोध्या मार्ग पर सुल्तानपुर जनपद में गजब की भीड़ थी और उस भीड़ में यात्रियों को बहुत ही परेशानियों का सामना करना पड़ा मगर उस समय जनपद वासियों ने समाज सेवा की एक मिसाल पेश किया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment