(सुलतानपुर)कड़ी निगरानी के बीच परीक्षार्थी दे रहे परीक्षा
- 30-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
सुलतानपुर 30 अक्टूबर (आरएनएस )। डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की बी.एस-सी एजी द्वितीय, चतुर्थ एवं छठे सेमेस्टर एवं एम.एस-सी एजी द्वितीय सेमेस्टर एवं चतुर्थ सेमेस्टर की मुख्य परीक्षा दिनांक 26 अक्टूबर 2023 से चल रही है। अपने जनपद में कुल चार केंद्र बनाए गए हैं जिसमें गनपत सहाय पी.जी कॉलेज सुलतानपुर, के.एन.आई.पी.एस.एस पी.जी कॉलेज सुलतानपुर, संत तुलसीदास पी.जी.कॉलेज कादीपुर एवं संजय गांधी पी.जी कॉलेज चैकिया सुलतानपुर बनाया गया है। यह सभी परीक्षा आगामी 6 नवंबर 2023 तक चलेंगी। गनपत सहाय पी.जी.कॉलेज सुलतानपुर में आज प्रथम पाली में बी.एस-सी एजी सेकंड और छठे सेमेस्टर के लगभग 400 छात्र/ छात्राओं ने परीक्षा दी, तथा द्वितीय पाली में बीएससी एजी चतुर्थ सेमेस्टर के लगभग 108 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए।प्राचार्य/केंद्र अध्यक्ष प्रो.अंग्रेज सिंह राणा ने बताया कि महाविद्यालय में कड़ी निगरानी के बीच परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं। विश्वविद्यालय द्वारा बनाए गए उड़ाकादल ने आकस्मिक निरीक्षण किया परंतु कोई भी छात्र नकल करते हुए नहीं पकड़ा गया। महाविद्यालय में बनाए गए सहायक केंद्र अध्यक्ष जिसमें मुख्य रूप से प्रो.राजीव कुमार श्रीवास्तव, प्रो.मोहम्मद शाहिद, प्रो.शक्ति सिंह, प्रो.मोहम्मद शमीम, प्रो.मनोज मिश्र, डॉ.संध्या श्रीवास्तव मुख्य रुप से रहे। परीक्षा में लक्ष्मी नारायण शुक्ला, डॉ.कुवर दिनकर प्रताप सिंह, अरुण कुमार मिश्रा, अंशू श्रीवास्तव, अजय प्रताप सिंह, जमुना, दिनेश दूबे मुख्य रूप से परीक्षा में सहयोग कर रहे हैं।
Related Articles
Comments
- No Comments...