(सुलतानपुर)कृषि संकाय के विद्यार्थियों ने कुमारगंज किसान मेले का किया भ्रमण

  • 08-Oct-25 12:00 AM

सुल्तानपुर 8 अक्टूबर (आरएनएस )। बुधवार को केएनआईपीएसएस के कृषि संकाय के विद्यार्थियों ने आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या में आयोजित किसान मेले का शैक्षणिक भ्रमण किया। विद्यार्थियो ने कुमारगंज के राज्य स्तरीय किसान मेला व कृषि उद्योग प्रदर्शनी का भ्रमण के दौरान प्रत्यक्ष अनुभव ग्रहण किया। साथ ही साथ भ्रमण के दौरान छात्रों ने विश्वविद्यालय के डेयरी फार्म सहित एग्रोनॉमी तथा हॉर्टिकल्चर फार्म का भी अवलोकन किया। डॉ नीरज सिंह ने बताया कि किसान मेले के भ्रमण के समय विद्यार्थियों ने नवीन कृषि तकनीकों फसलों की उन्नत किस्मों व कृषि के आधुनिक उपकरणों के उपयोग की जानकारी हासिल की। संस्थान प्राचार्य प्रोफेसर आलोक कुमार सिंह ने शैक्षणिक भ्रमण के प्रतिभागियों को शुभकामनायें दी व बताया कि शैक्षणिक भ्रमण छात्रों के ज्ञानवर्धन का एक सजीव माध्यम है । ऐसे कार्यक्रमों के प्रतिभागी छात्र व्यावहारिक अनुभव प्राप्त करते हैं। कृषि संकाय प्रभारी डॉ. नवीन विक्रम सिंह ने छात्रों के शैक्षणिक भ्रमण की महत्ता पर बताया कि विद्यार्थी जब खेतों एवं प्रयोगशालाओं में सीधे कार्यप्रणाली को देखते हैं तो उनकी सीखने की क्षमता कई गुना बढ़ जाती है। डॉ नीरज सिंह ने कहा कि ऐसे भ्रमण छात्रों में कृषि क्षेत्र के प्रति जागरूकता और आत्मविश्वास का विकास करते हैं। किसान मेले का भ्रमण डॉ. अंकित सिंह के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ । इनके मार्गदर्शन में छात्रों ने नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों का अवलोकन भी किया। इस शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम में कृषि संकाय के सैकड़ो विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया व डॉ. सुशील कुमार श्रीवास्तव का सहयोग अति सराहनीय रहा।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment