(सुलतानपुर)क्षयरोगियो के लिए लाइफ लाइन साबित हो रहे है मो.वसीम

  • 19-Jan-25 12:00 AM

अब तक दर्जनों क्षयरोगियों को ले चुके है गोदसुल्तानपुर 19 जनवरी (आरएनएस )। मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय में चालक के पद पर कार्यरत मो.वसीम पिछले लंबे समय से एक ऐसी समाजसेवा में लगे है, जो दूसरे लोगों के लिए नजीर के साथ ही प्रेरणा का आधार बन गए है। मो.वसीम अबतक दर्जनों क्षयरोगियों का सहारा बनकर उनके बेहतर ईलाज व पौष्टिक खान-पान का इंतजाम करते है, माह में एक से अधिक बार उनसे मिलकर उनकी दवा-ईलाज की जानकारी हासिल करते है, उन्हें पौष्टिक आहार की किट देते है। वरिष्ठ क्षयरोग पर्यवेक्षक सुरेश कुमार ने बताया कि मो.वसीम मुख्य चिकित्साधिकाधिरी कार्यालय में वाहन चालक संघ के मंत्री है, अबतक उन्होंने दर्जनों क्षयरोगियों को गोद लेकर उनकी बेहतर देखभाल करते हुए उनका सहारा बने है,मो.वसीम के द्वारा अबतक जितने भी क्षयरोगियों को गोद लिया है। सभी को उनके अथक प्रयास से स्वास्थ्य लाभ मिल रहा है, मो.वसीम से बात करने पर उन्होंने बताया कि अबतक मैने जो भी किया है, वो मैने नाम ,सम्मान या प्रचार के लिए नही बल्कि अपने सुकून के लिए किया है, और आगे भी करता रहूंगा, मैने जीवन में बहुत अभाव देखा है। क्षयरोगियो को लोगो का दृष्टिकोण बड़ा अजीब सा दिखाई देता है, जबकि आप स्वयं एकबार किसी क्षयरोगी से मिलकर देखिए आपका दिल पसीज जाएगा, क्योकि अधिकांश यह बीमारी आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को होती है, यदि उनके साथ थोड़ा सहयोग थोड़ा प्यार और थोड़ा प्रयास किया जाए तो वह भी मुख्यधारा में आकर समान जीवन जी सकेगें। बहरहाल मो. वसीम के इस काम की चर्चा के साथ प्रशंसा भी लोग करते है। इसबार मो.वसीम क्षयरोग से ग्रसित मनीष को गोद लेकर उन्हें पौष्टिक आहार किट देते हुए उनको अपना साथ दिया, किट देते समय मो.वसीम के साथ जिला क्षयरोग अधिकारी डां.आरके कन्नौजिया, वरि.क्षयरोग पर्यवेक्षक सुरेश कुमार व अन्य स्टाफ मौजूद रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment