(सुलतानपुर)गोमती मित्रों ने मनाया विश्व नदी दिवस, लिया नदी संरक्षण का संकल्प

  • 28-Sep-25 12:00 AM

सुल्तानपुर 28 सितंबर (आरएनएस ) गोमती मित्रों ने कहा न चेते यदि, तरस जाएंगे हम देखने को नदी, इसी संकल्प के साथ गोमती मित्र मंडल द्वारा सीताकुंड धाम पर रविवार को विश्व नदी दिवस के अवसर पर श्रमदान एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।प्रदेश अध्यक्ष मदन सिंह के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में घर सुल्तानपुर फाउंडेशन एवं पर्यावरण संरक्षण गतिविधि सुल्तानपुर ने मुख्य सहयोगी की भूमिका निभाई। प्रतिभागियों ने नदी से कूड़ा-कचरा निकालकर स्वच्छता का संदेश दिया और गोमती संरक्षण मिशन में निरंतर सहयोग का आश्वासन दिया। कार्यक्रम तीन घंटे चला और समापन माँ गोमती की आरती की तैयारी के साथ हुआ। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष मदन सिंह, मीडिया प्रभारी रमेश माहेश्वरी, घर सुल्तानपुर फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष नितिन मिश्रा, पर्यावरण संरक्षण गतिविधि सुल्तानपुर के संयोजक उमाशंकर, सह-संयोजक केशव प्रसाद सिंह सहित मुन्ना सोनी, सुजीत कसौंधन, अजय प्रताप सिंह, डॉ. कुंवर दिनकर प्रताप सिंह, प्रांजल सिंह, अभय पाण्डेय, रुद्र प्रताप रुद्राÓ, सोनू सिंह समेत बड़ी संख्या में गोमती मित्र उपस्थित रहे। सभी ने माँ गोमती के तट पर नदियों की रक्षा और स्वच्छता के लिए जयघोष करते हुए संकल्प लिया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment