(सुलतानपुर)ग्रामसभा खारा में दिख रहा विकास का नया चेहरा

  • 05-Oct-25 12:00 AM

ग्रामसभा का विकास ही मेरा लक्ष्य=दिव्यराज सिंह लकीबल्दीराय/सुल्तानपुर 5 अक्टूबर (आरएनएस )। ग्रामसभा खारा में विकास की बयार ने ग्रामीणों के बीच नई उम्मीद जगा दी है। ग्राम प्रधान दिव्यराज सिंह लकी के नेतृत्व में गांव में बीते वर्षों में वह कार्य हुए हैं, जिनका, ग्रामीण पिछले दो दशक से इंतजार कर रहे थे। गांव की गलियों में पहली बार जल निकास नाली, ड्रेन पुलिया, खड़ंजा मार्ग और आवास निर्माण कार्य, सिंचाई व्यवस्था, शिक्षण कार्यों में , छात्र/छात्राओं को प्रोत्साहन जैसे विकासोन्मुखी कार्य एक साथ तेजी से हो रहे हैं। ग्रामवासियों का कहना है कि अब विकास कागजों पर नहीं, बल्कि जमीन पर नजर आ रहा है। संपर्क मार्गों पर ईंटे बिछाई जा रही हैं, जिससे खेतों तक पहुंचना और परिवहन सुगम हो गया है। स्वच्छता और आवास योजना के तहत गरीब परिवारों को छत और साफ वातावरण मिल रहा है।प्रधान लकी सिंह ने बताया कि वे ग्रामसभा के सर्वांगीण विकास के लिए कटिबद्ध हैं। उनका लक्ष्य है कि शासन की हर योजना का लाभ पात्र लोगों तक पहुंचे, ताकि सरकार की मंशा सबका साथ, सबका विकास कृसार्थक हो सके। उन्होंने कहा कि ग्रामसभा खारा को आदर्श गांव के रूप में विकसित करना उनका संकल्प है, और इसके लिए ग्रामवासियों का सहयोग सबसे बड़ी ताकत है। गांव के बुजुर्गों ने कहा कि वर्षों बाद अब सच में विकास का अर्थ समझ में आ रहा है, क्योंकि यह केवल बातों में नहीं, बल्कि ज़मीनी हकीकत में नजर आ रहा है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment