(सुलतानपुर)ग्रामीणों ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन

  • 08-Oct-25 12:00 AM

बच्चों के विवाद में किशोर की पिटाई कर अपने वाहन से उठा ले जाने का आरोपकुड़वार सुल्तानपुर 8 अक्टूबर (आरएनएस )। दूध डेयरी पर दूध देने गए किशोरों में हुए विवाद ने तब बड़ा रूप ले लिया जब गैर समुदाय के किशोर के पिता ने मौके पर पहुंचकर किशोर को वोलेरो में लेकर फरार हो गया। अपहरण की सूचना मिलते ही परिजनो ने सड़क मार्ग कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस सड़क जाम हटवाकर दोनों पक्षों को थाने लाकर विधिक कार्यवाही में जुटी है।मामला स्थानीय थाना क्षेत्र के रूपापुर गांव से जुड़ा है। जहां बुधवार को सुबह गांव निवासी अमन मौर्य उर्फ महादेव पुत्र नन्हे घर से जोगिया नगर भदहरा में दूध डेयरी पर दूध देने गया। तभी वहां पर गंजेहड़ी सदफ पुत्र मोकीम भी दूध देने बाइक लेकर पहुंच गया। वही खड़ी बाइक को हटाने में दोनो किशोरों में विवाद हो गया। तभी वहां रूपापुर गांव निवासी शनि व अंकुश भी पहुंच गए और हल्की फुल्की दोनों में मारपीट हुई। जिसकी सूचना सदफ ने अपने पिता मोकीम को दी। सूचना पर बोलेरो लेकर पहुंचे मोकीम पुत्र मोईन पर आरोप है कि वह अमन को बोलेरो में बैठाकर मौके से फरार हो गया। अपहरण की सूचना मिलते ही उग्र हुए ग्रामीणों सहित महिलाओं ने जोगिया नगर पहुंचकर कुड़वार सुल्तानपुर मार्ग जाम कर दिया। जाम लगने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जानकारी की तो पता चला कि मोकीम अमन को लेकर थाने आया था और उसका बेटा और अन्य लोग बाइक से थाने पहुंच गए। पुलिस जाम हटवाकर दोनों पक्षों को थाने लाकर विधिक कार्यवाही में जुटी है। प्रभारी निरीक्षक अमित मिश्रा ने बताया कि तहरीर प्राप्त कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment