(सुलतानपुर)घने कोहरे में भी गोमती मि़त्रों ने किया श्रमदान

  • 19-Jan-25 12:00 AM

सुल्तानपुर 19 जनवरी (आरएनएस )। यह जुनून नहीं तो और क्या है जब घने कोहरे,बादलों की आवाजाही और हड्डियों को गला देने वाली ठंड में भी गोमती मित्रों का झुंड प्रात: 06:00 बजे से सीताकुंड धाम पर बड़ी ही तन्मयता से अपने साप्ताहिक स्वच्छता जागरूकता श्रमदान के लिए लगा हुआ था, ना तो उन्हें कोहरे से दिक्कत थी और न ही सर्दी से समस्या और इन सब के पीछे कारण था सीता कुंड धाम को साफ सुथरा रखने का संकल्प व मां गोमती की अविरल लहरों की कामना। श्रमदान 9:30 बजे तट, सम्पूर्ण परिसर, श्राद्ध स्थल, सीता उपवन की साफ सफाई के साथ संपन्न हुआ। शाम को होने वाली आरती के लिए भी पूरी तैयारी की गई साथ ही प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में भी स्वच्छता जागरूकता श्रमदान के लिए जाने को विचार विमर्श हुआ। श्रमदान में मुख्य रूप से संरक्षक रतन कसौधन, प्रदेश अध्यक्ष रुद्र प्रताप सिंह मदन, मीडिया प्रभारी रमेश माहेश्वरी, संत कुमार प्रधान, राकेश सिंह दद्दू, अजय प्रताप सिंह, राम किं्वचल मौर्या, मुन्ना पाठक, अजीत शर्मा, राकेश मिश्रा, अमित पांडा, दिनकर प्रताप सिंह, मुन्ना सोनी, दाऊजी, सुजीत कसौधन, अर्जुन, अभय, आयुष, अर्पित, रोहित, रुद्रा आदि उपस्थित रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment