(सुलतानपुर)जल जीवन मिशन की बैठक में मानव श्रम बढ़ा कर कार्य में तेजी लायें- डीएम

  • 06-Feb-25 12:00 AM

सुलतानपुर 6 फरवरी (आरएनएस )। डीएम कुमार हर्ष की अध्यक्षता व सीडीओ अंकुर कौशिक की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में जल जीवन मिशन के अन्तर्गत कराये जा रहे कार्यों की प्रगति समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। उक्त बैठक में ओवरहेड टैंक, ट्यूबेल, पाइप लाइन, पम्प हाउस, सोलर इंस्टालेशन, हर घर जल, क्षतिग्रस्त सड़कों पर पुर्ननिर्माण व पाइप लाइन बिछाने की प्रगति आदि के सम्बन्ध में बिन्दुवार विस्तृत चर्चा की गयी। अधिशाषी अभियन्ता जल जीवन मिशन द्वारा जल जीवन मिशन योजना के बारे में अवगत कराते हुए कहा गया कि भारत सरकार की एक महात्वाकांक्षी योजना है, जिसका उद्देश्य प्रत्येक ग्रामीण परिवार को स्वच्छ जल उपलब्ध कराना है।जल जीवन मिशन योजना फेज-2 और फेज-3 के अन्तर्गत कार्यदायी संस्था गायत्री प्रोजेक्ट यूनीवर्सल, विध्या टेलीलिंक के माध्यम से जनपद में निर्माण कार्य कराया जा रहा है। उन्होंने सभी कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधियों को निर्देशित किया कि मानवश्रम बढ़ाते हुए कार्य में प्रगति लायें। विभिन्न एजेन्सियों द्वारा जनपद में 764 बोरिंग के सापेक्ष 761 का लक्ष्य पूरा किया जा चुका है। रेगुलर वाटर सप्लाइ 339 ग्रामों में हो रही है। जिलाधिकारी द्वारा सभी कार्यदायी संस्थाओं को सख्त निर्देश देते हुए कहा गया कि पाइप लाइन बिछाते समय क्षतिग्रस्त हो रही सड़कों के मरम्मत का कार्य सावधानी पूर्वक करें कहीं से कोई शिकायत नहीं आनी चाहिये। विभिन्न एजेन्सियों द्वारा अब तक कुल पाइप लाइन बिछाने के लक्ष्य 14408 कि0मी0 के सापेक्ष 13555 कि0मी0 का लक्ष्य पूर्ण कर लिया गया है। जिलाधिकारी द्वारा अवशेष बची पाइप लाइन बिछाने के लक्ष्य को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने सभी कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया कि मैन पावर बढ़ाते हुए कार्य को समय पर पूरा करें। डीएम द्वारा सभी कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया गया कि अवशेष बचे सिविल वर्क- पम्प हाउस निर्माण, बाउण्ड्रीवाल निर्माण, कैम्प के अन्दर के कार्य आदि को यथाशीघ्र पूर्ण करें। जिलाधिकारी द्वारा टी.पी.आई. (थर्ड पार्टी इंस्पेक्शन) एजेन्सी को सख्त निर्देश दिये गये कि किये जा रहे कार्यों की गुणवत्ता का नियमित अवलोकन कर समय पर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। उन्होंने एक्सीएन जल निगम ग्रामीण को निर्देशित किया कि कार्य में प्रगति लाते हुए जनपद की रैंक में सुधार लायें। कार्यदायी संस्था मेसर्स यूनीवर्सल के 32 पेयजल योजनायें आपरेशन एण्ड मेन्टीनेन्स लेवल पर पूर्ण कर दी गयी हैं। डीएम द्वारा सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित किया गया कि जनपद के दूर वाले गॉव में भ्रमण कर यह सुनिश्चित किया जाय कि कोई भी ग्राम केन्द्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन से वंचित न रह जाये।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment