(सुलतानपुर)जीएसटी रिफार्म से मिलेगा हर तबके हर वर्ग को फायदा-विधायक

  • 24-Sep-25 12:00 AM

सुलतानपुर 24 सितंबर (आरएनएस )। भाजपा ने नेक्सट-जेन जीएसटी रिफार्म को लेकर जिला पंचायत सभागार में जनप्रतिनिधियों ने भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील त्रिपाठी की अध्यक्षता में प्रेस वार्ता की। मंगलवार को भाजपा मीडिया प्रमुख विजय रघुवंशी के संयोजन में आयोजित प्रेस वार्ता में विधायक राज प्रसाद ने कहा कि जीएसटी रिफार्म से हर तबके हर वर्ग को फायदा मिलेगा। कहा 2014 से पहले कांग्रेस जिस तरह की जीएसटी लाने का प्रयास कर रही थी उससे देश और जनता का बंटाधार सुनिश्चित था।यह भी कहा भाजपा ने हर राज्य की जनता, विपक्षी सरकार और मीडिया से जानकारी लेकर सुधार के साथ जीएसटी लागू की।इससे गरीब, किसान व आम आदमी को काफी राहत दी गई है। रोजमर्रा का समान सस्ता हुआ है। जीएसटी रिफार्म से 2047 तक विकसित भारत का सपना साकार होगा। पीएम मोदी के नेतृत्व में मेक इन व मेड इन से स्वदेशी को बढ़ावा दिया जा रहा है।उन्होंने लंभुआ में छत के नीचे दबकर तीन मजदूरों की मौत के मामले में बताया कि घटना की जानकारी पुलिस कप्तान और जिला प्रशासन को सूचित किया गया। प्रशासन ने रातभर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया।सभी पीडि़त लोगों को राहत दिलाई जाएगी।इसके पहले प्रेस को संबोधित करते हुए एमएलसी शैलेन्द्र सिंह ने कहा जीएसटी रिफार्म पीएम मोदी का आम लोगों को दीवाली गिफ्ट है।उन्होंने जीएसटी के तमाम बिन्दुओं पर चर्चा करते हुए कहा कि इससे जनता को बहुत राहत मिलेगी। उन्होंने बताया दूध, पनीर,शैंपू, साइकिल, बच्चों के सामान,जरूरी घरेलू सामान पर अब शून्य या सिर्फ 5्र टैक्स लगेगा। इससे रोजमर्रा के खर्च कम होंगे।इसी तरह किसान के खेती में प्रयोग होने वाले समान,स्वास्थ्य,वाहन, शिक्षा आदि सस्ती होगी।जीएसटी रिफार्म से मीडिल क्लास की सलाना बचत 40-50 हजार रुपए होगी। प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए विधायक सीताराम वर्मा ने जीएसटी सुधारों से पहले 2004 से 2014 तक और बाद के एनडीए सरकार में 2014 से वर्तमान तक अप्रत्यक्ष कर प्रणाली की विस्तृत चर्चा की। विधायक राजेश गौतम ने जीएसटी सुधारों का व्यापक आर्थिक प्रभाव पर चर्चा की। कहा 2017 में जब जीएसटी लागू हुआ तब 65 लाख करदाता थे जो 2025 तक बढ़कर 1.51 करोड़ से अधिक हो गए।प्रेस वार्ता में प्रमुख रूप से जिला महामंत्री विजय त्रिपाठी, मीडिया प्रमुख विजय सिंह रघुवंशी, जिला मंत्री आशीष सिंह रानू आदि मौजूद रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment