(सुलतानपुर)टी.एम.टी. की चैम्प्स प्रतियोगिता में उत्तीर्ण छात्र-छात्रायें सम्मानित
- 20-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
सुल्तानपुर 20 अक्टूबर (आरएनएस)। हुसैनी शिया वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष हैदर अब्बास खान की अगुवाई में तौहीदुल मुस्लमीन ट्रस्ट लखनऊ की तरफ से कक्षा 4से 11 तक के 4 कटेगरी में छात्र छात्राओं का एक चैम्प्स प्रतियोगिता हुसैनिया नौतामीर अमहट में करायी गयी जिसमें 86 छात्र छात्राओं ने भाग लिया और 13 स्टूडेन्ट्रस कामयाब हुए। जिनको सम्मानित करने के लिए 18 अक्टूबर को एक सम्मान समारोह का आयोजन हुसैनिया नौतामीर अमहट में किया गया। जिसकी अध्यक्षता डा. हादी रजा खान ने किया और मुख्य अतिथि सफदर रजा खान पूर्व विधायक सुलतानपुर व रजमी सुलतानपुरी रहे और टीएमटी लखनऊ के अमीर अहमद जैदी सेवानिवृत्त ज्वाइण्ट कमिशनर सेलटेक्स लखनऊ डाक्टर आले नबी वैज्ञानिक लखनऊ Óकमर हैदर रिजवी लखनऊ Óअली रिजवान रिजवी लखनऊ ने उक्त कार्यक्रम में भाग लिया। जिन छात्र छात्राओं को पुरस्कार दिया गया उनमें ताहेरा निकहत, शेख रूबा जैनब, सैयद हुसैन हैदर आबादी सादिका बुतूल, फातमा बुतूल, शारिका बुतूल, काशान हैदर मारफा जैनब जजीबा असकरी शेख हैदर अली हेलाल अब्बास कमर अब्बास जोहेब अब्बास को पुरस्कार दिया गया और इस प्रतियोगिता को सम्पन्न कराने के लिए काशान हैदर कमर अब्बास फातमा बेगम हैदर अब्बास खान को भी सम्मानित किया गया। उक्त कार्यक्रम में मौलाना कलबे हसनैन मौलाना आसिफ नकवी जरगाम हैदर मजाहिर हुसैन मोहम्मद सकलैन कौसर जैदी एम एच खान अलगौरी एडवोकेट सुलतान हैदर आलम सुलतानपुरी मौलाना शेर हैदर नकी अब्बास नजमुल हसन मजाहिर हुसैन हैदर अब्बास रिजवी भी शामिल हुए। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों की प्रतिभा की खोज करना और उन्हें टैलेन्टेड बनाने के लिए सम्पन्न करायी गयी। जिस की जानकारी हैदर अब्बास खान अध्यक्ष हुसैनी शिया वेलफेयर एसोसिएशन सुलतानपुर ने दी है।
Related Articles
Comments
- No Comments...