(सुलतानपुर)ट्रैक में पैर फंसने से युवक का पैर कटा, ऊपर से गुजर गई ट्रेन
- 30-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
सुल्तानपुर 30 सितंबर (आरएनएस)। जिले के लखनऊ नाका रेलवे क्रॉसिंग के पास हुए दर्दनाक हादसे ने लोगों को दहला दिया। लघु शंका करने गए युवक का पैर अचानक ट्रैक पर फंस गया। बचने की कोशिश में वह पटरी पर लेट गया और तभी ऊपर से ट्रेन गुजऱ गई। हादसे में उसका एक पैर कट गया और वह बेसुध हालत में ट्रैक पर पड़ा रहा। मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक युवक ट्रैक किनारे गया था, तभी उसका पैर अचानक रेल की पटरियों में फंस गया। इस बीच ट्रेन आते देख उसने खुद को बचाने के लिए ट्रैक पर लेटने की कोशिश की, लेकिन हादसा टल न सका। ट्रेन युवक के ऊपर से निकल गई और उसका एक पैर कटकर अलग हो गया। स्थानीय लोगों ने तत्काल इसकी सूचना रेलवे पुलिस को दी।रेलवे सुरक्षा पर उठ रहे सवाल-स्थानीय लोगों का कहना है कि इस क्रॉसिंग पर हादसे लगातार बढ़ते जा रहे हैं। पहले यहां रेलवे जवानों की ड्यूटी रहती थी,लेकिन अब उसे हटा लिया गया है। लापरवाही का ही नतीजा है कि आए दिन कोई न कोई हादसा हो रहा है।लोगों को पुराना हादसा अब भी रहा याद-गौरतलब है कि पिछले वर्ष इसी स्थान पर ट्रेन का एक इंजन पलट गया था। उस घटना के बाद कुछ दिनों तक पुलिस तैनात रही परंतु उसके बाद सुरक्षा व्यवस्था फिर ढीली पड़ गई। आज भी क्षतिग्रस्त इंजन ट्रैक किनारे खड़ा है,जो कि उस भयावह हादसे की याद दिलाता है। स्थानीय यात्रियों का कहना है कि रेलवे प्रशासन को यहां सुरक्षा के ठोस इंतजाम करने चाहिए। समय रहते यदि निगरानी बढ़ाई जाती, तो इस तरह की घटनाओं को रोका जा सकता है।
Related Articles
Comments
- No Comments...