(सुलतानपुर)डेंगू, चिकनगुनियां पीडितों के उपचार की कमान सीएमएस व ब्लड़बैंक प्रभारी ने संभाला
- 31-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
सुलतानपुर 31 अक्टूबर (आरएनएस)। इसे दैवीय आपदा तो नही कहा जा सकता परंतु जो बयार चल रही है, वो तकरीबन गांव, शहर हाट व बाजार हर जगह अपने निशान छोड़ रही है। लोगों में बुखार के चलते लगातार प्लेटलेट्स का प्रतिशत गिर रहा है, स्वशासी राज्य मेडिकल कॉलेज मरीजों से पटा पडा़ है। आने वाले मरीजों को भले ही बेड ना मिल पा रही हो, परंतु ईलाज में किसी भी प्रकार की कमी नही की जा रही है। डेंगू के डंक का असर काफी कम होता यदि जिले की पीएचसी/सीएचसी भी अपनी जिम्मेदारी निभाने में ईमानदारी दिखाते तो शायद स्थिति इतनी गंभीर ना होती, शायद यही वजह रही है कि ग्रामीणों को पीएचसी/सीएचसी पर भरोसा ही नही। समस्या होने पर वो सीधे जिला अस्पताल पहुंच रहे हैं।इसकी वजह सिर्फ इतनी है, कि मरीजों के इलाज को लेकर मुख्य चिकित्साधिक्षक डॉ.एसके गोयल काफी व्यवस्था देने का प्रयास किया है। वही दूसरी तरफ महत्वपूर्ण भूमिका में ब्लड़बैंक प्रभारी डॉ.आरके मिश्रा दिखाई दे रहें,रातों-दिन मरजों को प्लेटलेट्स और रक्त उपलब्ध करवाने वाले डॉ.मिश्र की जितनी भी तारीफ की जाए कम होगी, डॉ.आरके मिश्रा की माने तो मरीजों के साथ सिर्फ उपचार ही नही, उनके प्रति सहयोग, समर्पण जिससे मरीजों को संतुष्टि भी मिले। यदि मरीज संतुष्ट है, तो स्वास्थ लाभ का प्रतिशत तेजी से बढ़ता है, प्रभारी ब्ल्ड़बैंक डॉ.आरके मिश्रा का यही काम ही ब्लड़बैंक को प्रदेश की रैकिंग में स्थान देने के साथ ही सम्मानित भी किया जा चुका है। अक्टूबर माह में जिला अस्पताल के ब्लड़बैंक से 1715 यूनिट प्लेटलेट्स 12सौ यूनिट रक्त मरीजों को दिया जा चुका है। इसी तरह सीएमएस डॉ.एसके गोयल के रिकार्ड क अनुसार एस-1पॉजिटिव के साथ ही 63 मरीज अक्टूबर में भर्ती किए गए है। जिसमें तीन मरीजों को रिफर्ड किया गया है। जहां तक स्वशासी राज्य मेडिकल कॉलेज के लैब का मामला है। तो प्रतिदिन सैकडों डेंगू, मलेरिया व चिकनगुनियां के साथ ही विभिन्न प्रकार की जांचे हो रही है। बीते दो दिनों में लैब रिपोर्ट बता रही है कि 340 जांच में 42 पॉजिटिव मिले है। मुख्य चिकित्साधिक्षक डॉ.एसके गोयल ने बताया कि मैं अपने डॉक्टर व स्टाफ को प्रतिदिन सिर्फ इसबात पर फोकस करने के लिए कहता हूं कि मरीज चाहे जहां से हो, लेकिन ईलाज में पूरी ईमानदारी और अपना शत-प्रतिशत लगाएं। हांलाकि सीएमएस डॉ.एसके गोयल व ब्लड़बैंक प्रभारी डॉ.आरके मिश्रा ने पूर्व में भी ऐसे संकटकाल में खुद को साबित किया है।
Related Articles
Comments
- No Comments...