(सुलतानपुर)ड्रोन दिखने से फैली दहशत, पुलिस ने अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील

  • 26-Sep-25 12:00 AM

सुल्तानपुर 26 सितंबर (आरएनएस)। शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में बीते पंद्रह दिनों से लगातार ड्रोन दिखने की घटनाओं ने लोगों में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। गुरुवार रात शहर के चौक और आसपास के मोहल्लों में उड़ते ड्रोन को देखकर लोगों में हड़कंप मच गया। व्यापारियों ने इस ड्रोन का वीडियो सोशल मीडिया पर भी साझा किया। जानकारी के मुताबिक, कोतवाली नगर क्षेत्र के घने सर्राफा बाजार, रामलीला मैदान, मेजरगंज, चौक और घंटाघर के बीच लाल-हरी लाइटों के साथ ड्रोन उड़ते देखा गया। इससे क्षेत्र के व्यापारी और स्थानीय लोग पूरी तरह सहम गए। इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक अखंड प्रताप सिंह ने बताया कि पुलिस कंट्रोल रूम और 112 पर लगातार ऐसी सूचनाएं मिल रही हैं। उन्होंने जनता से अपील की कि वे ऐसी अफवाहों पर ध्यान न दें और न ही किसी तरह की दहशत में आएं। एएसपी सिंह ने स्पष्ट किया कि फिलहाल सरकार विभिन्न एजेंसियों के माध्यम से कई सर्वेक्षण करा रही है, जिनमें ड्रोन का उपयोग किया जा रहा है। संभवत: यह ड्रोन उन्हीं सर्वेक्षणों का हिस्सा हों। उन्होंने कहा कि अब तक किसी भी स्थान से किसी अप्रिय घटना की जानकारी नहीं मिली है।पुलिस प्रशासन ने जनता से अफवाहों से बचने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत देने की अपील की है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment