(सुलतानपुर)ढाबे पर मारपीट में युवक की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

  • 03-Oct-25 12:00 AM

सुलतानपुर 3 अक्टूबर (आरएनएस )चांदा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बैंती कला गांव के रहने वाले एक युवक की ढाबे पर हुई मारपीट के दौरान गंभीर रूप से घायल होने के बाद इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों ने कुछ युवकों पर हत्या का आरोप लगाया है।मिली जानकारी के अनुसार, बैंती कला शिवाला निवासी सर्वेश यादव पुत्र सोभनाथ यादव बीती 1 अक्टूबर की रात अपने दोस्तों के साथ टोल टैक्स के समीप स्थित ढाबे पर खाना खाने गया था। इसी दौरान ढाबे पर पहले से बैठे कुछ युवकों से कहासुनी हो गई। देखते ही देखते विवाद मारपीट में बदल गया। मारपीट के दौरान सर्वेश यादव गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन आनन-फानन में उसे बीएचयू वाराणसी लेकर पहुंचे, जहां हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों ने उसे लखनऊ रेफर कर दिया। इलाज के दौरान अगले दिन सर्वेश ने दम तोड़ दिया। घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का आरोप है कि जानबूझकर सर्वेश की हत्या की गई है।इस संबंध में थाना प्रभारी अशोक सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और पुलिस विधिक कार्रवाई में जुटी है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment