(सुलतानपुर)तहसील मुख्यालय पर राष्ट्रीयकृत बैंक न होने से क्षेत्र वासियो में परेशानी

  • 02-Jul-25 12:00 AM

ग्रामीणो ने की बैंक खुलवाए जाने की मांगबल्दीराय/सुलतानपुर 2 जुलाई (आरएनएस )। तहसील मुख्यालय बल्दीराय पर राष्ट्रीयकृत बैंक ना होने के कारण लोगों को परेशानी हो रही है। मुख्यालय पर देन लेन करने के लिए लोगों को कई किलोमीटर का चक्कर लगाना पड़ रहा है।तहसील मुख्यालय पर विकासखंड कार्यालय इंटर कॉलेज थाना कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, बाल विकास परियोजना कार्यालय, विद्युत उपखंड, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, कई परिषदीय विद्यालय तथा उपनि बंधक कार्यालय है। तहसील मुख्यालय पर अधिकांश व्यापारियों का व्यावसायिक क्षेत्र है मुख्यालय पर राष्ट्रीयकृत बैंक ना होने के कारण लोगों को भारी परेशानी उत्पन्न है ऐसे में ग्रामीणों द्वारा राष्ट्रीयकृत बैंक की मांग की गई है। क्षेत्र के अनिल सिंह ने बताया कि बल्दीराय तहसील मुख्यालय व्यापारियों का क्षेत्र होने के साथ साथ स्टांप वेंडर सरकारी कर्मचारियों का वेतन सहित कई प्रकार का लेनदेन बैंक ना होने की वजह से प्रभावित हो रहा है। यही क्षेत्र के सुल्तान अहमद ने बताया कि तहसील मुख्यालय पर राष्ट्रीयकृत बैंक ना होने से क्षेत्र के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। व्यवसायी अरुण साहू ने बताया कि पिछले कई सालों से तहसील मुख्यालय बल्दीराय पर राष्ट्रीयकृत बैंक खोलने की मांग की गई थी लेकिन अभी तक क्षेत्र वासियों का यह सपना पूरा नहीं हो सका। मुख्यालय निवासी सचिन मोदनवाल ने बताया कि राष्ट्रीयकृत बैंक की यहां अति आवश्यकता है पूर्व सांसद मेनका गांधी से इस संबंध में मांग की गई थी लेकिन उनके चुनाव हार जाने के बाद यह मांग धरी की धरी रह गई।तहसील बल्दीराय के अधिवक्ता आशीष सिंह ने बताया कि तहसील मुख्यालय पर राष्ट्रीयकृत बैंक ना होने के कारण बल्दीराय तहसील में धारा 24 के अंतर्गत चालान जमा करने की प्रक्रिया पूरी नहीं हो पा रही है क्षेत्र के किसानों को चालान जमा करने के लिए सुल्तानपुर सहित कई स्थान का चक्कर लगाना पड़ रहा है। क्षेत्र वासियों ने शासन से तहसील मुख्यालय पर अभिलंब राष्ट्रीयकृत बैंक खुलवाए जाने की मांग की है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment