(सुलतानपुर)ताइक्वांडो प्रतियोगिता में जिले का फहराया परचम
- 22-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
सुलतानपुर 22 अक्टूबर (आरएनएस)। उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो के तत्वाधान में राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन 17 से 20 अक्टूबर लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में किया गया इस प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक अर्जित करने वाले खिलाडिय़ों को फेडरेशन कप के लिए चयनित किया गया ह।ैसुल्तानपुर (आरएनएस) जिले की तरफ से प्रतिभाग करते हुए अंजलि तिवारी सीनियर भार वर्ग में स्वर्ण पदक एवं कार्तिकेय अग्रहरि जूनियर भार वर्ग में स्वर्ण पदक तथा कैडेट भार वर्ग में तेजस शुक्ला रजत पदक सब जूनियर भार वर्ग में अथर्व अग्रहरि रजत पदक एवं चारु श्रीवास्तव रजत पदक प्राप्त करने में सफल रहे। अंजलि तिवारी का चयन फेडरेशन कप एवं कार्तिकेय अग्रहरि का चयन जोन के लिए किया गया है। सुल्तानपुर ताइक्वांडो संघ सचिव प्रणय चंद्र शुक्ला ने यह भी जानकारी दी कि 21 एवं 22 अक्टूबर 2024 को अयोध्या जिले के राजमोहन गल्र्स पीजी कॉलेज में राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के तत्वाधान में आयोजित अंतर महाविद्यालय प्रतियोगिता में अंजलि तिवारी एवं विकास पाल ने स्वर्ण पदक अर्जित करते हुए आगामी नवंबर माह में गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी अमृतसर में होने वाली अखिल भारतीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में अपना चयन पक्का किया है। खिलाडिय़ों की इस उपलब्धि पर जिला संघ के अध्यक्ष राजेंद्र प्रताप दुबे कोष्ध अध्यक्ष विजय बहादुर विश्वकर्मा ओलंपिक संघ के सचिव पंकज दुबे एवं अध्यक्ष पूर्व खेल मंत्री उत्तर प्रदेश ओम प्रकाश सिंह ने आशीर्वाद एवं शुभकामनाएं दी।
Related Articles
Comments
- No Comments...