(सुलतानपुर)तालाब की जमीन पर निर्माण रोकने के लिये डीएम से शिकायत
- 04-Apr-25 12:00 AM
- 0
- 0
लंभुआ/सुलतानपुर 4 अक्टूबर (आरएनएस )। डीएम सुल्तानपुर से तालाब में हो रहे निर्माण कार्य को रोकने के लिए प्रार्थना पत्र दिया है। विदित हो कि क्षेत्रीय लेखपाल द्वारा ग्राम सभा मरछा के निवासी रमाशंकर यादव, शिव शंकर यादव सुतगण राजमणि यादव वह शिवम यादव सुत शिव शंकर यादव तालाब गाटा संख्या 400 ग्राम सभा मरछा परगना चांदा तहसील लंभुआ जिला सुल्तानपुर में इन सभी व्यक्तियों द्वारा जबरन नवनिर्माण कार्य किया जा रहा है। क्षेत्रीय लेखपाल ने जब इन सभी व्यक्तियों को इस तरह से अवैधानिक निर्माण को रोकने के लिए कहा गया तो उन्होंने लेखपाल से भी अपनी दबंगई दिखाते हुए कहा कि तुम्हें जो कुछ करना हो कर लो यह निर्माण कर रोकने वाला कोई पैदा नहीं है। इस संबंध में क्षेत्रीय लेखपाल ने संबंधित थाने में मुकदमा धारा 2/3 दर्ज कराया, इसके बावजूद भी उक्त व्यक्तियों द्वारा नव निर्माण कार्य किया जा रहा है। थकहार कर ग्राम मरछा निवासी ज्ञानेंद्र कुमार मौर्य सुत जंत्री प्रसाद मौर्य ने 4 अप्रैल 2025 को जिलाधिकारी सुल्तानपुर से लिखित रूप में शिकायत की और तालाब की जमीन पर जबरन हो रहे नवनिर्माण को रोकने के लिए प्रार्थना पत्र दिया। अब देखना यह होगा जिलाधिकारी द्वारा उक्त प्रकरण में क्या कार्यवाही की जाती है। आए दिन इस तरह की शिकायतें देखने को मिल रही हैं कि ग्राम सभा की सुरक्षित जमीनों पर दबंग व्यक्तियों द्वारा कब्जा किया जा रहा है।
Related Articles
Comments
- No Comments...