(सुलतानपुर)तीसरे दिन डूबे व्यक्ति का शव बरामद

  • 09-Oct-25 12:00 AM

सुल्तानपुर 9 अक्टूबर (आरएनएस )। नहर में डूबे एक व्यक्ति का शव घटना के तीसरे दिन बरामद कर लिया गया है। मंगलवार रात एक कार नहर में पलट गई थी, जिसमें चार लोग सवार थे। इस हादसे में एक व्यक्ति की पहले ही मौत हो चुकी थी, जबकि एक लापता था।यह घटना मंगलवार रात बल्दीराय थाना क्षेत्र के दक्खिन गांव के पास हुई थी। स्विफ्ट डिजायर कार अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई थी। ग्रामीणों की मदद से संतोष पुत्र राजितरामन और संतोष उर्फ बिल्लू पुत्र रामनिधि को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था। हादसे के बाद मित्रसेन यादव पुत्र जानकीसरन यादव (36) निवासी दक्खिनगांव की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। वहीं, कुमारगंज अयोध्या निवासी पप्पू यादव पुत्र सुखराज यादव (40) लापता हो गए थे। उनकी तलाश लगातार तीन दिनों से जारी थी। गुरुवार को पप्पू यादव का शव घटना स्थल से लगभग 8 किलोमीटर दूर शारदा सहायक खंड-16 नहर, पूरे छेदी सिंह बल्दीराय बाजार के पास छेदी का पुरवा गांव के पास से बरामद किया गया। पुलिस टीम और ग्रामीणों की मदद से शव को नहर से निकाला गया। पुलिस ने शव का पंचायतनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शव मिलने की खबर फैलते ही मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। परिजनों में कोहराम मच गया। थाना प्रभारी नारद मुनि सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम में भेजकर विधिक कार्रवाई की जा रही है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment