(सुलतानपुर)दीक्षारम्भ 2023 कार्यक्रम का भव्य समापन
- 12-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
सुलतानपुर 12 अक्टूबर (आरएनएस)। कमला नेहरू संस्थान के फरीदीपुर कैम्पस स्थित इंजीनियरिंग संकाय में बी.टेक. के सत्र 2023-24 में नव प्रवेशित विद्यार्थियों के लिए चल रहे स्टूडेंट इंडक्शन प्रोग्राम दीक्षारम्भ 2023Ó का आज विभिन्न प्रतियोगिताओं और भव्य कार्यक्रम के साथ समापन हुआ द्य आज इस कार्यक्रम में छात्रों की बहुमुखी प्रतिभा को उजागर करने के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस क्रम में आयोजित पोस्टर प्रेजेंटेशन में कम्प्यूटर साइंस की छात्रा वर्षा प्रजापति को प्रथम, आकांक्षा यादव को द्वितीय तथा मोहम्मद कैफ को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। वाद विवाद प्रतियोगिता में कम्प्यूटर साइंस के छात्र आदर्श तिवारी को प्रथम, भूमि मिश्रा को द्वितीय, तथा मेकैनिकल इंजीनियरिंग के छात्र मृत्युंजय अग्रहरि को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। वैल्यू शेयरिंग में कम्प्यूटर साइंस की छात्रा अतूफा अनवर प्रथम, भूमि मिश्रा द्वितीय, तथा सत्यम पान्डेय तृतीय स्थान पर रहे द्य इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बी.एड. विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. ( डा.) बिहारी सिंह मौजूद रहे द्य संस्थान के निदेशक डॉ सरब प्रीत सिंह एवं एक एकेडमिक प्रभारी रत्नेश सिंह ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
Related Articles
Comments
- No Comments...